Futwork App से पैसे कैसे कमाए ( Futwork Company Work From Home Jobs )

नमस्कार दोस्तों , जैसा की आप जानते हैं की Privatejobwale.com आपको हमेशा Work From Home और Paisa Kamane Wala App के बारे में सही जानकारी देते आ रहा हैं |

आज हम फिर से आप सब को एक ऐसे पैसा कमाने वाला एप के बारे में बताने वाले हैं , जिसपर आप घर बैठे Telecalling का Job करके डेली 200 से 300 रूपए की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं |

Futwork App

वैसे इस App का नाम Futwork App हैं , और यह बिलकुल Squadstack App जैसा हैं जिस तरह आप Squadstack App में Calling Task को पूरा करके पैसे कमाते हैं |

उसी तरह आप Futwork App में भी Calling Task को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं |

✅ नोट कीजिये – क्या आपको जल्दी से जल्दी Airport पर नौकरी चाहिए , तो देर किस बात की आप जल्दी से हमारा पोस्ट ( Airport Par Job Kaise Paye ) को पढ़िए |

Futwork App क्या हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों , की Futwork एक इंडियन पैसा कमाने वाला एप हैं , जिसके जरिये आप घर बैठे Telecalling का काम करके डेली के 200 से 300 रूपए की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं |

बता दे की Futwork App आपको एक कॉल पूरा करने के बदले में On Average 8 से 10 रुपया देता हैं |

यह भी पढ़े

Futwork Is Real Or Fake

अच्छा काफी लोगों के मन यह सवाल रहता हैं ,की क्या Futwork एक Real Earning Apps हैं , क्या है यह सही में असली के पैसे देता हैं |

तो उन लोगों को मैं बता दूँ Futwork 100% Real App हैं , जहाँ पर आप सही में कालिंग टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं |

इनके साथ Flipkart, Khatabook , Adda247 जैसे बड़ी कंपनी काम करती हैं , इसी से आप इस बात अंदाजा लगा सकते हैं यह बिलकुल Legit और Real पैसा कमाने वाला एप हैं |

Futwork App Partner Flipkart, Khatabook

वैसे भी जो Fake Earning App रहते हैं , गूगल उन्हें प्ले स्टोर पर नहीं रखता हैं , लेकिन Futwork आपको बड़े ही आसानी से Google Play Store पर मिल जायेगा |

✅नोट कीजिये – क्या आप JIO Company के साथ Part Time घर बैठे कालिंग का जॉब करके हर महीने 20 हजार रूपए तक की कमाई करना चाहते हैं , तो आप अभी हमारा पोस्ट ( जिओ में जॉब कैसे पाए, योग्यता , सैलरी ( घर बैठे काम मिलेगा ) को पढ़े |

Futwork App में आपको किस तरह के Calling Task मिलते हैं?

इस App में आपको मुख्य रूप से Sales , Lead Generation और Customer Support जैसे कलिंग टास्क मिलते हैं |

1. Sales Calling Task

Futwork App में आपको अधिकतम बार Sales Calling Task ही मिलता हैं , इस तरह के कलिंग टास्क में आपको कस्टमर को कॉल करके कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताना होता हैं |

जिससे वो उसे खरीद सके , आपको कस्टमर के पास कॉल करके किस कंपनी तथा कौन से प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी देना हैं , इसकी Information आपको पहले ही Futwork App में दिख जाएगी |

Futwork आपको Sales ना होने पर भी पैसे देता हैं , यानी की अगर कस्टमर आपके द्वारा बताये गए प्रोडक्ट या सर्विस को नहीं खरीदता हैं , तो फिर भी आपको आपके काम के पैसे मिलेंगे |

2. Lead Generation

Futwork app में आपको कई बार Lead Generation के tasks भी मिलेंगे। इन tasks में आपका काम होता है संभावित ग्राहकों (potential customers) की जानकारी इकट्ठा करना।

मान लीजिए एक कंपनी एक नया product launch कर रही है। उन्हें यह जानने की जरूरत है कि कितने लोग उस product में interest रखते हैं। तो, वो Futwork के माध्यम से Lead Generation का task करवा सकते हैं।

आपको उन लोगों से contact करना होगा, उनसे product के बारे में बात करनी होगी, और उनकी details (जैसे नाम, नंबर, email address) collect करनी होगी।

App में बस आपको कुछ कस्टमर के नाम दिखेंगे जिन्हें कॉल करके आपको Launch किये गए प्रोडक्ट के बारे में बताकर उनकी Infromation लेना हैं |

3. Customer Support

जिन कंपनी के पास खुद का कॉल सेंटर चलाने का बजट नहीं हैं , या फिर और किसी कारण के चलते खुद का Call Centre नहीं चलाना चाहते हैं |

तो उनके पास जब भी किसी Customer का Inquary आता हैं , तो वो उसके बारे में Squadstack और Futwork जैसे App में लिस्ट कर देते हैं |

जिसके बाद हम और आप जैसे लोग जो इनपर Calling Job को कर रहे होते हैं , वो उनके पास कॉल करके कंपनी के तरफ से उनसे बात करते हैं |

Futwork App को कहाँ से डाउनलोड करें

यह App आपको गूगल प्ले स्टोर पर बड़े ही आसानी से मिल जायेगा , आप वहां से इस एप को डाउनलोड कर लीजिये | यहाँ नीचे हम डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं |

जिसपर क्लिक करके आप Futwork App को बड़े ही आसानी के साथ Download कर सकते हैं |

10 वी पास हो , एयरपोर्ट पर आपको जॉब मिल सकता हैं |

अगर आप 10 वी पास हैं , लेकिन फिर भी घर पर बेरोजगार बैठे हैं |

तो क्या कर रहे हैं , भाई आप

INDIAN Airport पर ऐसे बहुत सारे जॉब हैं , जिन्हें आप करके हर महीने ₹20,000 से ₹25,000 की सैलरी पा सकते हैं |

Futwork App पर अपना अकाउंट कैसे बनाये ( Futwork Account Creation Process )

मुझे जहाँ तक लगता हैं दोस्तों की , Futwork App पर Account बनाने का प्रोसेस थोडा मुश्किल हैं , लेकिन कोई बात नहीं यहाँ नीचे हम आपको Step By Step बता रहे हैं |

की आखिर किस तरह से आप Futwork App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं |

1. Futwork App को Open कर मोबाइल नंबर डाले

एक बार जब आप Futwork App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर लेते हैं , तो इसके बाद जब आप पहली बार इस एप को Open करेंगे |

तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आएगा |

अब यहाँ पर आपको Login Or Register के नीचे अपना मोबाइल नंबर लिखकर Send OTP के आप्शन पर क्लिक करना हैं ,

2. अब OTP डाले

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Futwork App के तरफ से 4 DIFIT का एक OTP आता हैं , जिसे आपको यहाँ डालकर Verify & Proceed कर देना हैं |

3. अपनी बेसिक जानकारी और एजुकेशन के बारे में बताये

जैसे ही आप OTP को डालकर Verify & Proceed के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आता हैं |

जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए फोटो में देख पा रहे हैं |

यहाँ पर आपको 4 Steps पुरे करने होते हैं |

  • 1️⃣ Personal Details
  • 🔒 Education Details
  • 🔒 Professional Details
  • 🔒 Preference

अब आपको इन चारो स्टेप्स में मांगी गई जानकारी को अच्छे से Fill करना हैं , जिसके बाद आपका Futwork Account बन जायेगा |

एक बार जब आप Futwork App पर अपना अकाउंट बना लेते हैं , तो आपके सामने सीधे Futwork App का Homepage Open होकर आता हैं , जिसका लुक कुछ इस तरह का होता हैं |

अब इसके बाद बस आपको एक Traning पूरा करना होता हैं , और उसके बाद Recording भेजना होता हैं जिसके बाद आपको इस एप में Telecalling Jobs मिलने लगता हैं |

Futwork Me Job Kaise Paye

जैसा की मैंने आपको ऊपर भी बताया हैं , की Futwork App में Calling Job को करने के लिए सबसे पहले इस एप पर अपना अकाउंट बना लेना हैं |

फिर आपको एक Traning को पूरा करके अपना Audio Recording Submit करना हैं , अगर आपका Voice अच्छा होता तो Futwork Team आपका Account Approve कर देगी |

जिसके बाद आपको Futwork App के Jobs Section में Calling Task मिलने लग जायेंगे , जिसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं |

और इस तरह आप Futwork App के जरिये Work From home Calling का जॉब्स पा सकते हैं |

Futwork App से पैसे कैसे कमाए

Futwork और Squadstack जैसे एप से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें मौजूद Calling Task को पूरा करना होगा , आप जितना कलिंग टास्क को पूरा करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी |

आमतौर पर Futwork App आपको एक कॉल पूरा करने के बदले में On Average 8 से 10 रुपया देता हैं | एक बात और आप Futwork पर कलिंग जॉब को करके जितना भी पैसा कमाते हैं |

उसे आप upi और bank transfer के जरिये बड़ी ही आसानी से Withdraw सकते हैं | और इसमें Minimum Withdraw 100 रूपए का हैं |

 Minimum Withdraw Futwork App

Futwork App घर बैठे Telecalling का जॉब करने वाले को कितना सैलरी देता हैं ?

हमारे अनुमान के मुताबिक़ Futwork App आपको एक कॉल पूरा करने के बदले में 8 से 10 रूपए देता हैं , इस हिसाब से अगर आप रोजाना 30 कालिंग टास्क को भी पूरा कर देते हैं ,

अगर तो आपकी रोजाना की कमाई इस तरह होगी:

  • अगर आप रोजाना 30 कॉलिंग टास्क पूरा करते हैं, और हर कॉल के लिए आपको औसतन 9 रूपए मिलते हैं, तो आपकी रोजाना की कमाई होगी: 30 कॉल x 9 रूपए/कॉल = 270 रूपए।
  • इस हिसाब से, आप महीने के लगभग 8100 रूपए कमा सकते हैं (270 रूपए/दिन x 30 दिन)।

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह एक अनुमान है। आपकी actual earning कई factors पर निर्भर करेगी, जैसे कि:

  • आप किस तरह के calls करते हैं (customer support, sales, lead generation आदि)
  • calls की duration कितनी है
  • आपकी performance कैसी है
  • project की terms and conditions क्या हैं

इसलिए, यह जरूरी है कि आप Futwork app पर available tasks और payment structure को ध्यान से समझें, और अपनी earning potential का assessment करें।

✅नोट कीजिये – बता दे दोस्तों की Futwork का दावा है कि उनके platform पर telecalling का काम करके आप महीने के 15-20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

Futwork App Alternative

मेरे हिसाब से Futwork App का Best Alternative Squadstack App हैं , इस एप के साथ Delhivery, और Moneyview जैसे करोड़ों वैल्यू वाले कंपनी काम करते हैं |

मैं आपको यही सुझाव दूंगा की अगर आपको Futwork App समझ में नहीं आ रहा हैं , तो आप कम से कम एक बार Squadstack App को TRY कीजिये |

इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट New Paisa Kamane Wala App – कॉलिंग का काम करके डेली ₹ 400 तक की कमाई करें इस ऐप से को पढ़े |

Futwork App Se Paise Kaise Kamaye / Guide Video


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप ऐसे पैसा कमाने वाला एप के तलाश में थे , जहाँ पर Calling Job को करके पैसे कमा सके , वो भी घर बैठे | तो आपको कम से कम एक बार Futwork App को जरुर TRY करना चाहिये |

बाकी दोस्तों अगर आपको बाकी ऐसे ही Earning App के बारे में जानना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Paisa Kamane Wala App ) को पढ़िए |

Futwork app payment proof telecaller

आप इस लिंक पर क्लिक करके YouTube VIDEO को देखिये , इस विडियो में मैंने अपना Futwork App से होने वाली Earning Proof को शेयर किया हैं |

😋भैयाजी ! पोस्ट को शेयर कीजिये

Leave a Comment