बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ऐसे मिलेगी ( जाने पूरा प्रोसेस )

बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी – आजकल के लोगो को ऐसी नौकरी करनी है। जिसमे उन्हे ज्यादा भागदौड़ और दिमागी टेंशन से ना गुजरना पड़े ।

बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का जॉब एक ऐसी ही नौकरी हैं। जिसे करने का सपना लाखों मिडल क्लास लोग देखते हैं।

बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ऐसे मिलेगी

मैं जितने भी 30 से 40 साल के लोगो को जानता हु । उनमें से अधिकतर लोगो का यही सपना रहता हैं की उन्हे अपने घर के आस पास ही किसी शहर के बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी मिल जाए ।

अगर आपका भी सपना कुछ ऐसा ही हैं। तो आज का यह पोस्ट खास आपके लिए ही हैं. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Bank Me Security Guard Kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े

बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी कितना होता है।

बैंक में जो सिक्योरिटी गार्ड होते हैं, उनकी महीने की सैलरी ₹14000 से ₹17000 के बीच होती हैं।

और उनका वर्किंग टाइम 8 घंटे का होता हैं। यानी की वह 8 घंटे अपना ड्यूटी में टाइम देते है ।

अब यहां पर ध्यान देने वाली बात यह हैं। की हम यहां सिर्फ प्राइवेट बैंक की बात कर रहे है, सरकारी बैंक में जो गार्ड होते है अधिकतर वो सरकारी गार्ड ही होते हैं।

और उनकी सैलरी भी प्राइवेट बैंक के गार्ड के अपेक्षा थोड़ा ज्यादा होता हैं। लेकिन उसके लिए उन्हें सरकारी एग्जाम को क्लियर करना होता हैं।

जबकि प्राइवेट बैंक ने गार्ड की नौकरी इंटरव्यू के आधार पर ही मिल जाती हैं।

प्राइवेट बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कैसे मिलेगा ?

आखिर साल 2025 में बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कैसे मिलेगा, यह जानने से पहले हमे यह जानना होगा की आखिर प्राइवेट बैंक में कितने तरह के सिक्योरिटी गार्ड होते हैं।

तो देखिए दोस्तो आज के समय में जितने भी प्राइवेट बैंक हैं, उनमें कुल 2 तरह के सिक्योरिटी गार्ड काम करते हैं।

  • बैंक के द्वारा भर्ती किए गए सिक्योरिटी गार्ड
  • थर्ड पार्टी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड

अधिकतर बैंक खुद से सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी बैंक हैं जो सिक्योरिटी गार्ड की जिम्मेदारी किसी ठेकेदार को दे देती हैं।

HDFC और Bandhan जैसे प्राइवेट बैंक अपने सिक्योरिटी गार्ड की जिम्मेदारी SIS और Engel जैसे थर्ड पार्टी कंपनियों को दे देते हैं।

तो अगर आपको इन बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी चाहिए , तो आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर इनके SO से बात करना होगा ।

SO सभी सिक्योरिटी गार्ड का HEAD होता हैं।

इसके आलावा आप बैंक में जाकर भी सिक्योरिटी गार्ड के जॉब के बारे में पूछ ताछ कर सकते हैं। अगर वहां सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत होगी तो वो वहां पर आपको नौकरी पर रख लेंगे ।

क्या हम घर बैठे बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए अप्लाई नही कर सकते हैं?

बिल्कुल कर सकते हैं , आज के समय में ऐसे बहुत सारे बैंक के ब्रांच हैं। जिसमे जब कोई सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती निकलती हैं तो वो Job Hai, Apna App जैसे जॉब सर्चिंग एप्लीकेशन के जरिए उम्मीदवार की भर्ती करते हैं।

अगर आपको घर बैठे बिना बैंक जाए सिक्योरिटी गार्ड के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हैं। तो आपको Job Hai या Apna App को डाउनलोड कर लेना हैं।

इसके बाद इन एप पर आपको अपना अकाउंट बनाकर जॉब सर्च में ” Bank Security Guard ” लिखकर सर्च कर देना हैं ,

इसके बाद अगर आपके एरिया में उस समय बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड की Hiring हो रही होगी , तो वहां पर उसकी जानकारी दिख जायेगा ,

आप Apply Now के आप्शन पर क्लिक करके सीधे Bank में सिक्यूरिटी गार्ड बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

एक बार जब आप बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं, तो इसके बाद HR आपके एप्लीकेशन को अच्छे से देखता हैं , और 3 से 4 दिन के अन्दर अन्दर आपको कॉल करके इंटरव्यू के लिए बुलाता हैं |

अगर आप इंटरव्यू को अच्छे से क्लियर कर लेते हैं , तो आपको बैंक में गार्ड की नौकरी मिल जाएगी |

और दोस्तों इस प्रकार आप बिना बैंक गए, घर बैठे ही बैंक में गार्ड की नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

एटीएम सिक्योरिटी गार्ड जॉब कांटेक्ट नंबर

एटीएम सिक्योरिटी गार्ड जॉब कांटेक्ट नंबर

अगर आपको एटीएम में गार्ड की नौकरी चाहिए , तो आपको जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर खोजने के बजाय खुद से Job Searching Website पर जाकर ATM Guard की जॉब खोज लेना चाहिए |

ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत सारे Scammer हैं , जो एटीएम में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर बहुत फ्रॉड करते हैं |

इसलिए आप खुद Job Searching App या Website पर जाइये , फिर वहां ATM Security Guard Job Near Me या Near Me के जगह अपने शहर का नाम लिखिए , जहाँ पर आप नौकरी करना चाहते हैं |

अगर आपके Area में किसी HR को ATM Security Guard की जरुरत होगी , तो उसकी Vacancy आपको इन एप , वेबसाइट पर दिख जाएगी , आप बिना एक पैसा दिए बिलकुल फ्री में उस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

एटीएम में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी के लिए इन जॉब सर्चिंग एप और वेबसाइट का USE कीजिये

  • Indeed
  • Job Hai
  • Apna App
  • Work India
  • Indeed

इन एप और वेबसाइट के जरिये आपको बड़े ही आसानी से एटीएम में गार्ड की नौकरी मिल जायेगा |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों कुल मिलाकर अगर आपको साल 2025 में किसी बैंक या एटीएम में गार्ड की नौकरी चाहिए , तो आपको या तो बैंक जाकर सीधे SO या मैनेजर से बात करना हैं | या फिर Apna App , Noukari.com जैसे जॉब सर्चिंग पोर्टल का USE करके खुद से जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हैं |

बाकी दोस्तों यहाँ नीचे हम बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी कैसे पाए से सबंधित कुछ FAQ को दे रहे हैं , आशा हैं यह आपको बहुत पसंद आयेंगे |

FAQ – बैंक में गार्ड की नौकरी

ATM Security Guard की सैलरी कितनी होती है?

HDFC और Axis जैसे प्राइवेट बैंको में काम करने वाले सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी ज्यादा से ज्यादा ₹10,000 – ₹25,000 होती हैं , वही SBI PNB जैसे सरकारी बैंको में काम करने वाले सिक्यूरिटी गार्ड की ₹20,000 – ₹45,000 होती हैं |

बैंक में काम करने वाले सिक्यूरिटी गार्ड को क्या EPF मिलता हैं ?

हाँ बिलकुल चाहे हो सरकारी बैंक हो या प्राइवेट , हर बैंक अपने सिक्यूरिटी गार्ड को PF देती हैं |

😋भैयाजी ! पोस्ट को शेयर कीजिये

Leave a Comment