Ekart Delivery Boy Kaise Bane – दोस्तों Ekart भारत की सबसे बड़ी कस्टमर तक आर्डर डिलीवर करने वाली कंपनी हैं , फ्लिप्कार्ट कंपनी से आर्डर किये गए अधिकतर प्रोडक्ट की डिलीवरी Ekart ही करवाती हैं |
पुरे इंडिया में Ekart 14000 Pin Code तक प्रोडक्ट डिलीवर करता हैं , ऐसे में दोस्तों अगर आप भी अपने नजदीकी एरिया में Ekart Delivery Boy की Job करना चाहते हैं |
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं , कि आखिर किस तरह आप अपने नजदीकी एरिया में Ekart Delivery Partner की नौकरी पा सकते हैं |

Ekart Delivery Boy कौन होते हैं?
आपकी जानकारी के लिए बता दू दोस्तो की, Ekart Delivery Boy वो लोग होते हैं। जो Ekart Shipment को कस्टमर तक डिलीवर करने का काम करते हैं।
इन्हे हम Flipkart Delivery Boy के नाम से भी जानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि Ekart सबसे ज्यादा फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को डिलीवर करता हैं।
और Ekart का असली मालिक Flipkart ही हैं।
तो आप यह समझ लीजिए की Flipkart Delivery Boy और Ekart डिलीवरी बॉय दोनो एक ही हैं।
यह भी पढ़े
- Flipkart Delivery Boy Salary Per Day ( Accoding To Our Survey )
- Flipkart Delivery Boy Job : इस तरह मिलेगा आपको अपने एरिया में फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय का जॉब
Ekart डिलिवरी बॉय बनने के लिए आपकी योग्यता
बता दे दोस्तो की Ekart Delivery Boy बनने के लिए आपके पास किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं होती हैं।
बस यहां नीचे बताई गई योग्यता आपके पास होना चाहिए ।
- आपके पास एक बाइक होना चाहिए
- बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना चाहिए ।
- एक बढ़िया सा स्मार्टफोन होना चाहिए ।
- आप 10th पास होने चाहिए
बस ये सारी चीजे आपके पास होनी चाहिए, बाकी अगर आप 10th नही है। तो भी आपको डिलीवरी बॉय का जॉब मिल जायेगा ।
लेकिन आपको कस्टमर का नाम पढ़ना , उनका एड्रेस पढ़ना इत्यादि आना चाहिए ।
✅ यात्रीगण कृपया नोट कीजिए – क्या आप जिओ कंपनी में घर बैठे काम करना चाहते हैं। तो देर किसी बात की अभी आप Jio का पैसा कमाने वाला ऐप ( Jio Fsm ) को डाउनलोड कीजिए और घर बैठे जॉब करके पैसा कमाइए ।
Ekart Delivery Boy Kaise Bane – Ekart Delivery Boy Jobs Online Apply
अब दोस्तो चलिए अब हम आपको बताते हैं। की आखिर किस तरह आप आप अपने लोकल एरिया में Ekart Delivery Boy की नौकरी को पा सकते हैं।
तो इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करने पड़ेंगे , जिसके बारे में हम यहां नीचे आपको बता रहे हैं।
1. Ekart Wishmarter Website पर जाए
अगर आप Ekart Delivery Boy बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको Flipkart Wishmaster के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना हैं |
इस वेबसाइट को हम Ekart Wishmaster Website भी कहते हैं , आप यहाँ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जा सकते हैं |
Visit Ekart Wishmaster Website
जब आप इस वेबसाइट पर जायेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आएगा |

2. Register Here के आप्शन पर क्लिक कीजिये
जब आप Ekart Wishmaster वेबसाइट पर जायेंगे , तो वहां पर आपको Delivery Executive के नीचे Register Here का एक आप्शन मिलेगा , बस आपको इसी Register Here के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
जिसके बाद आपके सामने एक Google Form आएगा , जिसका लुक कुछ इस प्रकार का होगा . जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए फोटो में देख पा रहे हैं |

अब यहां पर आपको इसी फॉर्म को अच्छे से Fill करना हैं। इस फॉर्म में आपसे आपकी Personal information और आखिर आप किस शहर में Ekart Delivery Boy की नौकरी करना चाहते हैं।
उसके बारे में बताना होता हैं।
एक बार जब आप इस Google Form को अच्छे से Fill कर देते हैं। तो इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने इस फॉर्म को Submit कर देना हैं।
3. Feild X App डाउनलोड कीजिए
एक बार जब आप Ekart Delivery Partner वाले गूगल फॉर्म को अच्छे से Fill करके सबमिट कर देते हैं।
तो इसके बाद Ekart Team Feild X App पर आपका अकाउंट बना देती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Ekart Delivery Boy ऑर्डर उठाने तक से लेकर ऑर्डर डिलीवर करने और अपनी कमाई देखने जैसे सारा काम Feild X App के जरिए ही करते हैं।
तो एक बार जब आप Google Form को अच्छे से Fill कर देते हैं। तो उसके बाद आपको Feild X App पर Login कर लेना हैं।
आपकी User Id आपका मोबाइल नंबर ही रहता हैं। और पासवर्ड आपको Email के जरिए मिल जाता हैं।
और अगर आपको Password नहीं मिलता हैं। तो आप Forget कर लीजिए ।
4. अब Delivery Hub पहुंचे
जब आप Feild X App में अपना अकाउंट Login करेंगे, तो जब आप पहली बार App को Open करेंगे तो आपके सामने आपके Delivery Hub का एड्रेस दिखाई देगा ।

इसके आलावा यहां पर आपको एक टाइमिंग भी बताया जायेगा । की इतने बजे आपको डिलीवरी हब पहुंच जाना हैं।
अब आपको इनके बताए गए टाइम अनुसार अपने डिलिवरी हब पहुंचना हैं। और एक छोटा सा ट्रेनिंग पूरा करके अपना ऑर्डर उठाकर कस्टमर तक डिलीवर करना हैं।
बस आपका काम हो जायेगा , तो दोस्तो कुछ इस तरह आप Ekart Delivery Boy बन सकते हैं।
Ekart Delivery Boy को कितना पार्सल डिलीवरी करना पड़ता हैं ?
आमतौर पर एक ekart delivery boy को रोजाना 50 से 60 पार्सल डिलीवर करना पड़ता हैं। जिसके बदले में आपको हर एक पार्सल डिलीवर करने के बदले में ₹16 से ₹17 मिलता हैं।
लेकिन जब आप डिलीवरी हब में नए होते हैं, तो आपको काफी कम पार्सल मिलते हैं। शुरू शुरू में आपको 10 से 25 ही पार्सल मिलेंगे ।
लेकिन 5 से 6 दिन बाद डिलीवरी हब वाले आपको 50 से 60 पार्सल डिलीवर करने के लिए देने लगेंगे ।
Ekart Delivery Boy Salary Per Month
आमतौर पर एक Ekart Delivery Boy को रोजाना 50 पार्सल डिलीवर करना होता हैं। और उसे हर एक पार्सल डिलीवर करने के बदले में ₹16 मिलता हैं।
इस हिसाब से वो एक महीने में 1500 पार्सल डिलीवर करता हैं। तो अगर हम 1500 में 16 से गुना करें ।
तो 24000 आता हैं। तो इस हिसाब से Ekart Delivery Boy की एक महीने की सैलरी ₹24000 होती हैं।
जिसमे पेट्रोल का खर्चा आपका रहता हैं।
लेकिन यह सैलरी Fix नही हैं। अगर वो काम पार्सल डिलीवर करता हैं तो उसकी सैलरी भी बहुत कम होगी ।
आमतौर पर एक Ekart delivery boy की सैलरी ₹12000 से ₹24000 के बीच होता हैं।
Ekart Delivery Boy कैसे बने / गाइड वीडियो
यह भी पढ़े
- respin.iisc.ac.in क्या हैं? इसके जरिये घर बैठे जॉब कैसे करें
- Flipkart Me Job कैसे पाए – (25K हर महीने) पूरी जानकारी
- एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए
- रेलवे में जॉब कैसे पाए
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए
- मारुती सुजुकी में जॉब कैसे पाए
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Ekart Delivery Boy बनने के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की हैं , हमारी इस पोस्ट के लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं , की मैं उन लोगों को help कर सकूँ |
जो गूगल पर ekart delivery boy job apply online के बारे में सर्च करते रहते हैं ,
FAQ – Ekart Delivery Partner
Ekart Delivery Boy को एक पार्सल डिलीवर करने पर कितना पैसा मिलता हैं |
डिलीवरी बॉय अपने Ekart Delivery Hub से जितना दूर पार्सल को डिलीवर करते हैं, उन्हें उतना ही ज्यादा पैसा मिलता हैं | आमतौर पर अगर एक डिलीवरी बॉय 5 KM के दायरे में किसी पार्सल को डिलीवर करता हैं , तो उसे 16 से 17 मिलता हैं |
क्या Ekart पेट्रोल का खर्चा देता हैं?
अगर आपकी बाइक 25 KM से ज्यादा चलती हैं , तो Ekart Delivery Hub वाले इस स्थिति में आपको पेट्रोल का भी पैसा देते हैं |