GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में महंगाई इतना ज्यादा बढ़ गया है, की आदमी सिर्फ नौकरी के भरोसे नहीं रह सकता हैं।
आज के समय में जो समझदार आदमी है ना भाई , वो अपने नौकरी के साथ साथ किसी ऐसे तरीके के भी तलाश में रहेगा जिससे वो Part Time काम करके कुछ Extra Money कमा सके ।
और अगर आप भी साल 2025 में अपने नौकरी के साथ Part Time Work करके कुछ Extra Money को कमाना चाहते हैं।

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप घर बैठे डेली ₹400 से ₹600 की कमाई तो बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं।
और इस App का नाम Glowroad हैं। जिसे Amazon Company ने बनाया हैं, इसका पूरा नाम Glowroad By Amazon हैं।
Glowroad बन हो चूका हैं
20 December 2024 को GlowRoad की मालिक कंपनी अमेज़न ने GlowRoad को बंद करके Amazon Bazar नामक प्लेटफार्म को शुरू किया हैं , जहाँ पर आप सस्ते प्रोडक्ट तो खरीद सकते हैं , लेकिन GlowRoad की तरह Reselling करके पैसे नहीं कमा सकते हैं , यह जानकारी मैंने आपको ऊपर ही बता दिया हैं , ताकि आपका समय बर्बाद ना हो |
✅ क्या आप गाना सुनकर पैसा कमाना चाहते हैं। अपने जेब खर्च लायक तो आप अभी हमारा पोस्ट ( गाना सुनकर पैसा कमाने वाला ऐप ) को पढ़िए ।
GlowRoad App क्या हैं ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की GlowRoad Meesho के तरह ही एक ई – कॉमर्स तथा Reselling प्लेटफॉर्म हैं।
जहां पर आप समान खरीदने के साथ साथ Reselling का बिजनेस करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको Wholesale Price पर समान मिल जाता हैं।
जिसे आप दूसरों लोगों को महंगे दामों में बेचकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं।
GlowRoad पर आप अपना एक Store बनाकर वहां पर GlowRoad पर मौजूद चुनिंदा प्रोडक्ट को भी Add कर सकते हैं। वो भी उसमें अपना Margin Add करके।
इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके Store से किसी प्रोडक्ट को खरीदता हैं , तो खुद GlowRoad आपके आर्डर को Ship करके कस्टमर तक डिलीवर करेगा |
यह भी पढ़े
Glowroad App Review Table ( 2025 )
Main Point | Details |
---|---|
एप का नाम | Glowroad App By Amazon |
पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा | Reselling का बिज़नेस |
इन्वेस्टमेंट | नो इन्वेस्टमेंट |
डेली की कमाई | ₹500 से ₹2500/- ( वैसे तो कोई लिमिट नहीं हैं ) |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | आपके बैंक अकाउंट में |
कस्टमर केयर | Care@glowroad.com |
डाउनलोड करें | Download Glowroad App |
GlowRoad को कहां से डाउनलोड करें

GlowRoad App आपको गूगल प्ले स्टोर पर बड़े ही आसानी से मिल जायेगा , आप वहां से इस ऐप को बड़े ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां नीचे हम आपको इस ऐप का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक भी दे रहे हैं। जिसपर क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Glowroad App कैसे काम करता हैं
अब दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया ही था की GlowRoad एक Reselling App है , और आज के समय में कोई भी App पुरे 2 स्टेप्स में काम करता है |
1. Seller के लिए काम करना
इस बात को शायद आप जानते होंगे, की फ्लिपकार्ट अमेजन की तरह GlowRoad पर भी Sellers अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है |
लेकिन यहां पर आपको अधिकतर छोटे छोटे Seller ही मिलेंगे , क्योंकि GlowRoad को इन्ही लोगो के लिए बनाया गया है |
2. Reseller के लिए काम करना
सबसे पहले तो अगर आप Reseller का नाम पहली बार सुन रहे है , तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Reseller हो होते है , जो GlowRoad App पर मौजूद समान को दूसरी जगह थोड़ा बहुत महंगे दामों में बेचते है , अगर GlowRoad पर कोई जूता 600 का है |
तो वो उसे दूसरी जगह 800 में बेचकर 200 का फायदा कमा सकते है , तो GlowRoad Reseller भाई लोगो के लिए कुछ इस तरह से काम करता है , की वो कहता है की तुम मेरे प्लेटफार्म पर मौजूद समान को अपना कमीशन जोड़कर दुसरे जगह बेचो |
अगर कोई व्यक्ति खरीदता है , तो मुझसे बताओ मैं वही रेट बताऊंगा जो तुमने अपने कस्टमर को बताया है , और खुद मैं कस्टमर तक सामान डिलीवर करूँगा , बस समान डिलीवरी होने के बाद मैं अपने प्रोडक्ट का असली प्राइस अपने पास रख लूँगा और तुमने जो दाम बढ़ाकर अपना मार्जिन Add किया था , वो मैं तुम्हे दो दूंगा
Resellers खुद का Whatsapp Group या वेबसाइट बनाकर GlowRoad के प्रोडक्ट को Resells करते है |
3. Reseller के कस्टमर के लिए काम करना
अच्छा मान लीजिये की , आप एक Reseller है | और GlowRoad पर मौजूद एक जूते को Resell किया है जिसका प्राइस 500 था लेकिन आपने उसे 700 में बेचा है |
अब इसके बाद आप GlowRoad को बताएँगे , की मेरे कस्टमर का Address यह है , यहाँ पर तुम इस जूते को Ship करके डिलीवरी करने की तैयारी करो |
अब इसके बाद GlowRoad आपके कस्टमर के लिए काम करेगा , आपके कस्टमर ने जो जूता ख़रीदा है उसे Pack करेगा और Invoice और Label Generate करेगा , और वहां पर आपकी प्राइस 700 रूपए लिखकर कस्टमर तक डिलीवर करेगा |
इसके बाद अगर आपके कस्टमर ने Cash On Delivery में प्रोडक्ट को ख़रीदा है , तो डिलीवरी बॉय उससे 700 लेगा और इस 700 रूपए में से 500 GlowRoad रखेगा और 200 आपको दे देगा |
तो कुछ इस तरह GlowRoad Reseller के कस्टमर के लिए भी काम करता है |
यह भी पढ़े : हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी ऐसे मिलेगा 2025 ( अभी करें ऑनलाइन अप्लाई )
GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye
देखिए दोस्तों अगर आप Glowroad App के जरिये अच्छी खासी कमाई करना चाहते है, तो इसके लिए आपको GlowRoad के प्रोडक्ट को Resale करना होगा |
यहाँ पर आपको काफी सस्ते प्रोडक्ट मिलते है , जिन्हें आपको Resale करके अपना प्रॉफिट कमाना है , तो चलिए अब हम आपको Step By Step बताते है की आखिर किस तरह आप GlowRoad के प्रोडक्ट को Resale करके पैसे कमाएंगे |
1. सबसे पहले प्रोडक्ट को चुनिए
अब दोस्तों GlowRoad App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक बढ़िया सा प्रोडक्ट को चुनना होगा , जिसे आसानी के साथ आप रीसेल कर सके ।
जब आप बढ़िया प्रोडक्ट को Choose कर लेंगे , तो आपको अधिक से अधिक Sales जनरेट करने में बहुत आसानी होगी ।
अब जैसे उदाहरण के लिए मैंने इस Sunglass को चुना है। जिसका प्राइस 166 रुपया हैं।

लेकिन मैं इसे दूसरे लोग में ₹300 का बेचूंगा इससे मुझे हर एक ऑर्डर पर 134 रुपये का फायदा होगा ।
2. अपने प्रोडक्ट के लिए कस्टमर को ढूंढे
अब दोस्तों एक बार जब यह तय कर लेते है , की मुझे इसी प्रोडक्ट को Resell करके प्रॉफिट कमाना है , तो उसके बाद आपको ऐसे कस्टमर को ढूंढना है , जो आपके प्रोडक्ट को खोज सके |
अब कस्टमर ढूंढने का सबका अपना अलग अलग तरीका होता हैं। जैसे की में कस्टमर को ढूंढने के लिए अपने प्रोडक्ट के बारे में फेसबुक , इंस्टाग्राम पर Ads Run करता हूं।
अगर आपके पास भी थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा है , तो आप एक Landing Page बनाकर Facebook पर Ads Run कर सकते है |
बाकी अभी के समय में लोग Whatsapp Group के जरिये भी अपना कस्टमर खोज लेते है , इसके अलावा कई सारे लोग Instagram पर अपना Shop Page भी खोल कर रखे है |
जहाँ पर वो प्रोडक्ट का Reels बनाकर डालते है , जिससे उनको कई सारे नए कस्टमर मिलते है |
अब आप GlowRoad के Product को Resell करने के लिए कस्टमर कही से भी लाये यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है |
नोट करने वाली बात
अच्छा एक बात का आपको खाश ख्याल रखना हैं , की आप कस्टमर को प्रोडक्ट का प्राइज अपना Margin Add करके ही बताएँगे , उदहारण के लिए जैसे मैं जिस Sunglass को बेचना चाहता हूँ , उसका प्राइस 166 हैं और मैं इसे 300 में बेचना चाहता हूँ |
तो मैं चाहे Facebook Ads के जरिये इसे Sell करूँगा या किसी Whatsapp Group के जरिये इसका प्राइस वहां पर 300 ही मैं बोलूँगा |
3. अब GlowRoad में जाकर Product Order करें
अब मान लीजिये की आपके पास कुछ आर्डर आ जाते है , तो आपको आपके कस्टमर का पूरा पता और मोबाइल नंबर ले लेना है |
इसके बाद आपको GlowRoad App में आकर अपने कस्टमर के लिए उस आर्डर को Buy करना है , और Address में अपने कस्टमर का Address दे देना है |
लेकिन सबसे जरूरी बात यह है , की आपको प्रोडक्ट बुक करते समय अपना Margin भी Add करना है , जब आप प्रोडक्ट को Buy करेंगे तो वहां पर आपको Do You Want To Resell And Earn ? का आप्शन मिलेगा |
उसपर क्लिक करके आपको अपना Margin Add कर देना है , उदाहरण के लिए दोस्तों हम जिस प्रोडक्ट को Resell कर रहे है , उसका GlowRoad पर प्राइस 120 रूपए है ( जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख भी पा रहे होंगे )

इसमें हम 140 रुपया अपना Margin Add कर रहे है , जिसके बाद प्रोडक्ट का प्राइस 260 रुपया हो गया है |
अब इसके बाद मुझे प्रोडक्ट को Book कर देना है , जिसके बाद GlowRoad इस प्रोडक्ट को मेरे कस्टमर तक मेरे नाम के लेबल और प्राइस के साथ डिलीवर करेगी और उससे 260 रुपया लेगी |
और 7 दिन के बाद जब Return Policy खतम हो जायेगा , तब मेरा Margin यानि 140 रुपया मेरे बैंक अकाउंट में भेज देगी |
तो दोस्तों कुछ इस तरह आप GlowRoad App पर Reselling का काम करके पैसे कमा सकते हैं |
क्या हम GlowRoad App को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
Glowroad आपको पहले रेफर करके पैसा कमाने का मौका देता था , लेकिन अभी GlowRoad ने इस प्रोग्राम को बंद कर दिया हैं | अभी इस समय आप इस एप को रेफर करके पैसे नहीं कमा सकते हैं |
यह भी पढ़े
- गाना सुनकर पैसा कमाने वाला एप
- वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप
- रोज 100 रूपए कैसे कमाए
- रील देखकर पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट आपको glowroad se earning kaise kare के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है , लेकिन अगर आपके मन में GlowRoad App पर Reselling करके पैसे कमाने से संबंधित अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में पूछिये |
हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे |
GlowRoad is closed
हाँ 20 December 2024 को Glowroad की मालिक कंपनी अमेज़न ने इसे पुरी तरह से बंद कर दिया हैं , अब आप Glowroad App का Use नहीं कर सकते हैं |
GlowRoad क्यों बंद हो गया
Amazon ने Bazar नामक अपना नया Platform बनाया हैं , जिसके कारण उसने GlowRoad को बंद कर दिया हैं |