Paisa Kamane Wala App – नमस्कार दोस्तो Privatejobwale.com के एक नए ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत हैं।
आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे पैसा कमाने वाला ऐप को लेकर आए हैं। जिसमे आप कॉलिंग का काम करके हर दिन ₹400 तक की कमाई कर सकते हैं।
वैसे तो दोस्तो इस ऐप में कमाई की कोई लिमिट नही है, आप जितना अधिक कॉलिंग task को पूरा करेंगे उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी ।
लेकिन मैं खुद इस ऐप से डेली के ₹400 की कमाई करता हु । इसलिए मैने आपको बताया हैं की आप इस ऐप से डेली ₹400 की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं।
तो चलिए अब हम ज्यादा देरी ना करते हुए , इस पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में जानते हैं।
New Paisa Kamane Wala App 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तो की इस पैसा कमाने वाला ऐप का नाम Squadstack App हैं। दरअसल दोस्तो यह ऐप उन कंपनी के साथ मिलकर काम करता है।
जिन कंपनी के पास या तो अपना खुद का कॉल सेंटर चलाने का बजट नही हैं। या फिर यह ऐप उन कंपनी के साथ मिलकर भी काम करता हैं ।
जो अपने प्रोडक्ट और सर्विस को अधिक लोगो तक पहुंचाना चाहती हैं।
क्या करना होता हैं, इस पैसा कमाने वाले ऐप से कमाई करने के लिए
दोस्तो Squadstack App से पैसे कमाने के लिए आपको घर बैठे कॉलिंग जॉब को करना होगा , यानी की इस ऐप से जुड़कर आपको कॉल सेंटर जैसा जॉब करना होता हैं।
जब आप इस ऐप में अपना अकाउंट बनाएंगे , तो आपको इसके Homepage पर कई सारे Calling Task मिल जायेंगे ।
उन कॉलिंग टास्क में आपको कस्टमर का मोबाइल नंबर , और आखिर उन्हें कॉल करके क्या बताना हैं। इसकी जानकारी दी गई होती हैं।
इसके आलावा आपको एक स्क्रिप्ट भी मिलता हैं, जिसको पढ़कर आप अच्छे से समझ जाते हैं की आखिर कस्टमर से हमे किस तरह बात करना हैं।
किस प्रोफेशन के लोग कर सकते हैं, इस पैसा कमाने वाला ऐप से कमाई
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तो की , Squadstack App की मदद से हर तरह के प्रोफेशन के लोग पैसे कमा सकते हैं।
चाहे वो हाउसवाइफ, स्टूडेंट्स या कही जॉब करने वाला ही आदमी क्यों ना हो । Squadstack App के साथ जुड़कर अपने पार्ट टाइम में हर प्रोफेशनल के लोग पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इस जॉब को करने के लिए आपकी Communication Skill का अच्छा होना बहुत जरूरी हैं।
यह भी पढ़े
- Ghar Baithe Job For Ladies : महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब, सैलरी लगभग ₹15000
- Jio Fsm Calling Job – घर बैठे जिओ के साथ कॉलिंग जॉब को कीजिये , हर महीने 15000 की सैलरी पाइए
Squadstack App में आप एक कॉल करके ₹12 तक की कमाई कर सकते है
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया ही हैं, की Squadstack App से पैसा कमाने की कोई लिमिट नही हैं। इस ऐप में आप जितने अधिक कॉलिंग टास्क को पूरा करेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी ।
इसमें आपको एक कॉलिंग टास्क को पूरा करने के बदले में ₹10 से ₹12 मिलता हैं । इस हिसाब से अगर आप एक दिन में 30 से 40 कॉल को भी पूरा कर लेते हैं।
तो Squadstack App से आपकी एक दिन की कमाई 300 से 400 रुपए तक बड़े ही आसानी से हो जायेगी ।
ऐसे सेटअप कीजिए अपना Squadstack Account
अब दोस्तो अगर आप भी Squadstack App के जरिए घर बैठे कॉलिंग जॉब को करना चाहते हैं।
तो इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Squadstack Telesales Partner नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना हैं।
✅ चलिए हम Squadstack App पर अपना अकाउंट सेटअप करके इससे पैसे कमाने के तरीके को बारे और अच्छे से समझते हैं |
1. Squadstack App को डाउनलोड कीजिये
अब दोस्तों अगर आप इस घर बैठे Calling के जॉब को करके पैसा कमाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Squadstack App को डाउनलोड कर लेना हैं |
गूगल प्ले स्टोर पर यह एप आपको SquadStack Telesales Partner के नाम से बड़े ही आसानी से मिल जायेगा |
2. मोबाइल की मदद से Sign Up करें
एक बार जब आप Squadstack App को डाउनलोड कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपना अकाउंट बना लेना हैं |
3. अपना प्रोफाइल सेट करें
जब आप मोबाइल नंबर की मदद से इस एप में Sign Up हो जाते हैं , तो इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल सेट करना होता हैं |
प्रोफाइल सेटअप करते समय आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स को देना पड़ता हैं |
4. ट्रेनिंग को पूरा करें
एक बार जब आप अपना प्रोफाइल सेट कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको एप में मौजूद ट्रेनिंग वीडियो को देखकर अपना ट्रेनिंग पूरा करना हैं |
5. अब कॉल करके पैसे कमाए
अब जब आप अपना Squadstack App में मौजूद Traning को पूरा कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको इसमें मौजूद नंबर पर कॉल करके बात करना हैं |
जिसके बदले में आपकी कमाई होगी , आखिर आपको कॉल करके क्या बात करना हैं यह आपको App के अन्दर ही दिखने को मिल जायेगा |
App में अपना बैंक अकाउंट Add करके कमाए गए पैसे सीधे बैंक में
एक बार जब आप Squadstack App से रोजाना 100 की कमाई करने लग जाए , तो इसके बाद आपको इस App के साथ अपने बैंक अकाउंट को Link करना हैं |
इसके बाद आप Squadstack App में जो भी कमाई करेंगे वो सीधे आपके Bank Account में आ जायेगा |
बाकी दोस्तों आपकी ज्यादा HELP करने के लिए हम यहाँ नीचे अपना एक YouTube Video भी दे रहे हैं , जिसको देखकर आप इस एप के बारे में और अच्छे से समझ जायेंगे |
यह भी पढ़े