Tata Company में जॉब कैसे पाए? – (हर महीने 25000+ रुपए)

टाटा में जॉब कैसे पाए :- अभी के समय में टाटा जैसे बड़े कंपनी के तकरीबन 10 लाख लोग काम कर रहे है। टाटा के Employee को बाकी सभी कंपनी के तुलना में काफी फायदा मिलता हैं।

खासकर अगर आप Tata Company में Permanent तौर पर काम करते है तो आपको कंपनी के तरफ से बहुत सारे Perks & Benefits मिल जाता हैं। 

ऐसे में अगर आपका भी सपना है की टाटा जैसे बड़े कंपनी के काम करना तो आज हम यही जानेंगे की टाटा में जॉब कैसे पाए? और टाटा में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या रहनी चाहिए। 

  • क्या मैं 12 वीं के बाद टाटा मोटर्स में शामिल हो सकता हूँ?
  • आईटी कंपनी में जॉब करने के लिए क्या करना पड़ता है?
  • टाटा कंपनी में कितने कर्मचारी काम करते हैं?
  • टाटा में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यताएं हैं?
  • टाटा कंपनी किस राज्य में स्थित है?
  • टाटा कंपनी के लिए क्या योग्यता चाहिए?
  • टाटा का वर्तमान मालिक कौन है?
  • क्या मैं 10 वीं के बाद टाटा मोटर्स में शामिल हो सकता हूं?
  • टाटा कंपनी जॉब 12th पास
  • टाटा मोटर्स जॉब ITI
  • टाटा कंपनी जॉब 10th पास

तो अगर आप सही में टाटा कंपनी में जॉब पाना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को A To Z बिलकुल अंत तक पढ़िएगा।

टाटा में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यताएं हैं?

टाटा में जॉब पाने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष और 10वी पास होना जरूरी है तभी आप टाटा कंपनी में नौकरी कर पाएंगे।

बाकी जैसा आपको पता है कि टाटा कंपनी में काफी अलग अलग जॉब पोस्ट है। इसलिए अलग अलग जॉब पोस्ट के लिए योग्यता भी अलग होती हैं।

नीचे Detail में सभी जरूरी जॉब से जुड़े योग्यता के बारे में बताया गया हैं।

1. Educational Details :- टाटा में जॉब पाने के लिए कम से कम 10वी पास होना जरूरी हैं लेकिन 10वी पास होने पर आपको कोई अच्छा पोस्ट नही मिलेगा।

अगर आप टाटा में बड़े पोस्ट पर काम करना चाहते है तो आपको कोई डिग्री पूरा करना पड़ता हैं। अब आप ऑनलाइन टाटा के वेबसाइट पर देख सकते है की टाटा कंपनी द्वारा कौन से डिग्री को पूरा करने पर जॉब दिया जाता हैं।

2. Age Limit:- टाटा कंपनी में जॉब पाने के लिए कम से कम आपकी उम्र 18 वर्ष का होना चाहिए। हालांकि कुछ जॉब पोस्ट के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए।

3. Past Experience:- आप जिस भी पोस्ट पर काम करना चाहते है। अगर आप उस पोस्ट पर पहले किसी भी कंपनी में काम किया है तो आपको टाटा में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती हैं।

वैसे यह जरूरी नहीं है की आपके पास Experience होना ही चाहिए लेकिन अगर आपके पास Experience है तो इससे आपका फायदा ही होगा।

4. Post Related Knowledge:- अब आप जिस भी पोस्ट के लिए टाटा कंपनी में जॉब करना चाहते है तो आपके पास us पोस्ट से जुड़े सभी जरूरी जानकारी आना चाहिए।

जैसे मान लीजिए कि आप कंप्यूटर से जुड़े कोई काम करना चाहते है तो आपको कंप्यूटर संबंधित सभी जानकारी होना चाहिए।

Overall देखा जाए तो टाटा कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको नीचे बताए हुए सभी जरूरी योग्यता को पूरा करना पड़ेगा।

  1. टाटा कंपनी में जॉब पानी के लिए आपको कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है।
  2. टाटा कंपनी में जॉब पाने के लिए आपके पास एक अच्छे स्किल होनी चाहिए।
  3. अगर आप टाटा कंपनी में किसी अच्छे पोस्ट पर काम करना चाहते हैं तो आपका Qualification बढ़िया होना चाहिए।
  4. टाटा कंपनी में काम करने के लिए कम से कम आपका उम्र 18 वर्ष होना चाहिए। 
  5. इसके अलावा अगर आपको कंप्यूटर और अंग्रेजी का ज्ञान है तो यह आपके लिए टाटा कंपनी में जॉब पाने में काफी मदद करती हैं।

तो अगर आप ऊपर बताए हुए सभी जरूरी योग्यता को पूरा करता है तो आपका नौकरी टाटा कंपनी में बड़े ही आसानी से लग जाता है। 

अब चलिए जानते है की टाटा में कौन – कौन से जॉब पोस्ट होता है?

टाटा में कौन – कौन सा जॉब पोस्ट होता हैं?

टाटा कंपनी में जॉब करने के लिए काफी सारे पोस्ट है। जैसे :- Labour, Security, Manufacturer Worker, Manager के अलावा भी कई सारे जॉब पोस्ट है।

नीचे हमने आपके Education Qualification के हिसाब से आपको टाटा में कौन कौन से जॉब मिलते है, उसके बारे में अच्छे से बताया हुआ हैं।

टाटा कंपनी जॉब 10th पास

टाटा कंपनी में 10th पास जॉब पाने के लिए आप अपने नजदीकी टाटा के किसी भी कंपनी में जा सकते है। जहां पर आसानी से आपको 10th पास जॉब मिल जाता हैं।

टाटा में 10th पास पर अलग अलग जॉब पोस्ट होती हैं। जिनके बारे में नीचे बताया गया हैं।

  • Factory Helper
  • Welder
  • Packer
  • Loading & Unloading
  • Security Guard
  • Mess Worker
  • Cleaner
  • Peon

टाटा में 10th पास होने पर केवल आपको छोटे मोटे पदो पर काम करने को ही मिलता हैं।

टाटा कंपनी जॉब 12th पास

टाटा कंपनी में आपको 12th पास होने पर बहुत सारे जॉब मिलती हैं। नीचे 12वी पास होने के बाद आपको टाटा कंपनी में कौन कौन से जॉब मिलते है, उसके बारे में बताया गया हैं।

  • Supervisior
  • Factory Worker
  • Security Officer
  • Clerk
  • Computer Related Work

इस प्रकार देखा जाए तो टाटा कंपनी में 12वी पास होने पर भी आपको काफी सारे पदों पर नौकरी करने का मौका मिलता हैं।

टाटा कंपनी जॉब ITI पास

टाटा कंपनी में ITI करने के बाद आप जिस भी Field से ITI किए है। आपको उसी Field से जुड़ा काम करने को मिलता हैं। जब आप ITI कर लेते है तो ज्यादातर आपका टाटा के इन कंपनी में नौकरी लगता हैं।

  • टाटा मोटर
  • टाटा स्टील
  • टाटा पावर
  • टाटा केमिकल
  • टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज

तो ऊपर बताए गए कंपनी में ज्यादातर आपको आईटीआई से जुड़े ही काम करने को मिलता हैं। इन सभी कंपनी में ज्यादातर इन ITI Trade वाले Worker की जरूरत होती हैं।

  • Electrician
  • Welder
  • Mechanics
  • Fitter

तो देखा जाए तो अगर आपने ITI किया है तो आपको अच्छी खासी सैलरी के साथ ही अच्छी जॉब भी करने को मिलती हैं।

टाटा कंपनी में डिग्री जॉब

अब अगर आप टाटा में और बड़े बड़े पोस्ट पर काम करना चाहते है तो आपके पास कोई डिग्री होना जरूरी हैं। (Mostly Engineering Degree)

जिसके बाद आप टाटा के अलग अलग कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

इसके भी आपको काफी अलग अलग पोस्ट पर नौकरी करने का मौका मिलता हैं। जैसे :-

  • Senior Manager
  • Chemical Engineer
  • Software Engineer
  • Civil Engineer

के अलावा भी कई सारे अलग अलग जॉब पोस्ट पर काम करने का मौका मिलता हैं।

टाटा कंपनी में जॉब करने के फायदे क्या है?

टाटा कंपनी में जॉब करने के कई सारे फायदे हैं। नीचे इन सभी फायदे को एक-एक करके बताया गया है।

1. अधिक सैलरी :- जैसा कि आपको पता है कि टाटा एक बहुत बड़ी कंपनी है। अक्सर बड़ी कंपनी में देखा जाता है कि उनमें काम करने वाले लोगों को अधिक सैलरी मिलता है। 

इसी प्रकार टाटा कंपनी में काम करने वाले लोगों को भी शुरुआती समय में ही कम से कम हर महीने ₹20000 मिलने लगते हैं और समय के साथ-साथ उनकी सैलरी भी बढ़ती रहती है। 

2. बड़ी कंपनी में काम करने का मौका :-  जैसा की आपको मैंने बताया कि टाटा एक बहुत ही बड़ी कंपनी है। इस प्रकार अगर आप टाटा में काम करते हैं और बाद में अगर आप कंपनी को छोड़कर किसी अन्य कंपनी में काम करने के लिए जाते हैं। 

तो अगर दूसरे कंपनी वाले यह देखेंगे कि आप टाटा जैसे बड़े कंपनी में काम करके आए हैं तो वह आपको जब में सबसे ज्यादा Preference देते हैं।

3. Medical & Health Insurance :- टाटा अपने कर्मचारियो के स्वास्थ्य का काफी ख्याल रखता है। इसलिए टाटा कंपनी अपने कर्मचारियों को Medical और Health Insurance Provide करवाती हैं। 

ताकि कंपनी के कर्मचारी स्वस्थ और खुशहाल रह सके। इसके अलावा भी टाटा कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को कई प्रकार की सुविधा देखने को मिलती है।

टाटा में जॉब कैसे पाए? – आवेदन कैसे करे?

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की टाटा में जॉब पाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा? ताकि आपको बिना ज्यादा मेहनत किए ही आसानी से नौकरी मिल जाए तो इसके बारे में नीचे अच्छे से बताया हुआ हैं।

सबसे पहले हम बता दे की किसी भी कंपनी में जॉब पाने के तीन तरीके होते है? 

  • Reference के द्वारा जॉब पाना
  • कंपनी में जाकर जॉब के लिए आवेदन करना 
  • कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए आवेदन करना 

तो आइए इन तीनों तरीके के बारे में समझते हैं।

Reference के द्वारा टाटा कंपनी में जॉब कैसे पाए?

अगर आप टाटा कम्पनी में काम करना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया तरीका हैं की आप अपने किसी Reference यानी आप किसी ऐसे जानकारी व्यक्ति के संपर्क में आए।

जो की पहले से ही टाटा कंपनी में काफ़ी करता हो ताकि वही भी आपका काम आसानी से लगवा दे। इसलिए आप कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा ।

Step 1 : सबसे पहले किसी ऐसे व्यक्ति से जान पहचान बनाए जो की पहले से टाटा के किसी कंपनी में नौकरी करता हो।

Step 2 :- आप जान पहचान बनाने के बाद उनसे कहे की आपको टाटा कंपनी में जॉब चाहिए और साथ में आप अपनी डिटेल्स भी जाता दीजिए।

Step 3 :- जिसके बाद वह व्यक्ति आपके लिए कंपनी के Senior अधिकारी से बात करेगा और अगर कोई पोस्ट खाली रहता है तो आपको जॉब दिलवा देता हैं।

यह तरीका बेस्ट इसलिए है क्योंकी जब भी कंपनी के कोई नई भर्ती आती है तो कंपनी में काम करने वाले लोगो को पहले से ही सूचना हो जाता है की कंपनी में किन किन पदो पर भर्ती आई हैं।

जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी पहले से अपने सभी रिश्तेदार या दोस्त लोगो को कंपनी में नौकरी दिलवा देते हैं।

#2. कंपनी में जाकर जॉब के लिए आवेदन करे

अगर आपका पहले तरीके से काम नहीं बन पाता है या कोई ऐसा व्यक्ति आपके नजर में मिला ही नहीं जो की टाटा के किसी कंपनी में काम करता हो तो आप सीधा कंपनी जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।

Step 1:- सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप टाटा के किस कंपनी में काम करना चाहते है क्योंकी आपको भी पता ही होगा की टाटा ग्रुप के अंदर कई सारे कंपनी आती हैं।

Step 2 :- यह डिसाइड करने के बाद आप टाटा के जिसमें कंपनी में जाना चाहते हैं उसके नजदीकी फैक्ट्री में आप जा सकते हैं। 

Step 3 :- नजदीकी फैक्ट्री में जाने के बाद आप वहां के Hiring Team से बात करके आप पता लगा सकते हैं कि भर्ती हो रही है या नहीं।

Step 4 :- जिसके बाद अगर भर्ती हो रही होगी तो आप जरूरी डॉक्यूमेंट और इंटरव्यू देने के बाद आसानी से आपको नौकरी मिल जाएगी। 

कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए आवेदन करें?

अब अगर आपके आसपास कोई नजदीकी टाटा की फैक्ट्री नहीं है या आपका कोई भी रिश्तेदार या दोस्त टाटा कंपनी में काम नहीं करते हैं तो आप टाटा ग्रुप के कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एक बात का ख्याल रखिएगा कि जब आप कंपनी में ऑनलाइन जब के लिए आवेदन करने जाते हैं तो आपको बड़ी-बड़ी पोस्ट ही केवल देखने को मिलती है तो इसीलिए अगर आप 10वीं या 12वीं पास है तो आप ऑनलाइन तरीके से टाटा में जॉब प्राप्त नहीं कर सकते हैं। 

अब जब के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। 

Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर “Tata Career” को सर्च करना है। जिसके बाद आपको पहले नंबर पर ही आपको टाटा ग्रुप की करियर वेबसाइट देखने को मिल जाती है आपको उसी पर क्लिक करना है।

Step 2 – इसके बाद आपको “Join Us” का बटन दिखाई देता हैं तो आपको जॉइन अस के बटन पर आपको क्लिक करना है। 

Step 3 – इसके बाद आपको कई सारी कंपनी में खाली पोस्ट की जानकारी दिखाई जाती है तो आप इन सभी पोस्ट में से अपने योग्यता के अनुसार एक जॉब को ढूंढ सकते हैं। 

Step 4 – अगर आप अपने मनपसंद कंपनी में कौन-कौन सी पोस्ट खाली है उसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको Filter का ऑप्शन मिलता हैं।

Filter का इस्तेमाल करके आप अपने जॉब को कंपनी, लोकेशन या डेट के हिसाब से अलग कर सकते हैं। 

Step 5 – इसके बाद जैसे ही आपको कोई मनपसंद के हिसाब से एक जॉब पोस्ट मिलता है तो आपको उसे जब पोस्ट पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपको “Apply Job Post On Company Website” पर क्लिक करना हैं।

Step 6 – इसके बाद आपको जब से संबंधित कई सारी डिटेल को भरना होता है। जैसे 

  • Education Qualification 
  • Aadhar Card Detail
  • Past Experience 
  • Phone Number
  • Email ID
  • Notice Period
  • Resume 
  • Address 

Step 7 – तो इस प्रकार जब आप सारी जानकारी को भर देते हैं तो उसके बाद आपको “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है और आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाता हैं।

इसके बाद कंपनी के हायरिंग टीम के द्वारा आपके एप्लीकेशन को देखा जाता है और अगर कंपनी के टीम को लगता है कि आप उसे जॉब को कर सकते हैं तो वह आपको इंटरव्यू के लिए बुलाती है या आपका ऑनलाइन इंटरव्यू ले लेती है। 

इस प्रकार इंटरव्यू के बाद आपका कंपनी में नौकरी लग जाता है बाकी ध्यान रखने वाली बात यह है कि टाटा कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

इसलिए अगर आपको कोई फोन करके पैसे की डिमांड करें तो आपको पैसे नहीं देने हैं। 

FAQ :- Tata Me Job से जुड़े सवाल 

चलिए अब टाटा में जॉब पाने से संबंधित कुछ जरूरी सवाल के बारे में जानते हैं। जो कि अक्सर लोगों के मन में आते रहता है।

Tata में जॉब करने के लिए सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

वैसे लगभग टाटा की सभी कंपनियां काम के लिए काफी अच्छी हैं और आपका जिस भी कंपनी में काम करने का मन है। आप उसे कंपनी में जा सकते हैं लेकिन नीचे हमने टाटा ग्रुप के सबसे बेस्ट कंपनी के बारे में बताया हैं। जिसमे आपको काम करना चाहिए।

  • Tata Consultancy Services
  • Tata Motor
  • Tata Steel 
  • Tata Power 

टाटा कंपनी में काम करने पर कितना सैलरी मिलती हैं?

टाटा कंपनी में काम करने पर आपको हर महीने ₹15000 से लेकर 100000 तक की सैलरी दी जाती हैं। आप जितने बड़े पोस्ट पर काम करेंगे आपको उतना ही ज्यादा सैलरी दिया जाएगा। 

टाटा कंपनी में जॉब पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन-कौन से हैं?

टाटा कंपनी में जॉब पाने से संबंधित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को नीचे बताया गया है। 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Resume 
  • Degree And Certificate 

इन्हें भी पढ़े

Conclusion:- Tata Me Job Kaise Paye 

Tata में जॉब पाने का सबसे बेस्ट तरीका यही है कि आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार जो कि टाटा कंपनी में काम करते हैं, उनसे बात करें और उनके माध्यम से ही आप टाटा कंपनी में जॉब के लिए आवेदन करिए। 

बाकी अगर आप चाहे तो टाटा के किसी कंपनी में जाकर सीधा इंटरव्यू भी दे सकते हैं। तो इस प्रकार आप अपने सहूलियत के हिसाब से टाटा में अलग-अलग जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

वैसे हमने टाटा में जॉब कैसे पाए से जुड़े सभी सवालों के जवाब दे दिया है लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment