ATM Security Guard Ki Job – नमस्कार दोस्तो Privatejobwale.com के इस नए ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत हैं ।
अगर आप अपने शहर के एटीएम में गार्ड की नौकरी पाना चाहते हैं। तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आखिर कैसे आप साल 2025 में घर बैठे एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पा सकते हैं।
तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते है। और समझते है की आखिर एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कैसे पाए ।
यह भी पढ़े
- ✅ बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाए अभी
- जिओ में जॉब कैसे पाए, योग्यता , सैलरी ( घर बैठे काम मिलेगा )
लोग ATM Security Guard Job Contact Number भी सर्च करते हैं।
हमने अभी अभी गूगल पर ATM Security Guard Job कीवर्ड को सर्च किया , हमने यह देखा की अधिकतर लोग एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाने के लिए HR और Bank का कॉन्टैक्ट नंबर खोज रहे हैं।
खैर आपको बता दे की अभी के समय में एटीएम में गार्ड की नौकरी पाने के लिए Contact Number वाला तरीका उतना सही नही हैं।
क्योंकि हो सकता हैं। की इसमें कोई स्कैमर जॉब के नाम पर आपका पैसा ठग ले ।
लेकिन आपकी सहूलियत के लिए हम इस पोस्ट के अंत में आपको कुछ Contact Number देंगे, जिसपर कॉल करके आप एटीएम में security guard की नौकरी को पा सकते हैं।
एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी सरकारी होता है या प्राइवेट ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तो की , सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनो बैंको में एटीएम में गार्ड की नौकरी प्राइवेट ही होती हैं।
किसी भी बैंक के एटीएम में गार्ड की नौकरी आमतौर पर कॉन्ट्रैक्ट के रूप में होता हैं, बैंक सिक्योरिटी गार्ड देने वाली कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करती हैं।
जिसके बाद सिक्योरिटी कंपनी अपना सिक्योरिटी गार्ड एटीएम में लगा देती हैं। इसके आलावा कुछ बैंक डायरेक्ट सिक्योरिटी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट ना करके सीधे किसी सिक्योरिटी गार्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लेती हैं।
बैंक कहती हैं, की तुम एटीएम रूम में इतने बजे से लेकर इतना बजे तक ड्यूटी करो , जिसके बदले में तुम्हे हम हर महीने इतना सैलरी देंगे ।
आमतौर पर एटीएम में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी 8 घंटे का ही होता हैं।
यह भी पढ़े
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए
- New Paisa Kamane Wala App – कॉलिंग का काम करके डेली ₹ 400 तक की कमाई करें इस ऐप से
Atm Security Guard Salary Per Month
हम भी जानना चाहते थे , की आखिर ATM में काम करने वाले Security Guard की सैलरी कितना होता हैं , इसलिए हमने 4 से 5 Guard से इस विषय में बात की , जो अलग अलग बैंक के एटीएम में काम कर रहे थे |
तब जाकर हमें मालुम पड़ा , की एटीएम में काम करने वाले सिक्यूरिटी गार्ड की एक महीने की सैलरी ₹ 15,000 – ₹ 20,000 होती हैं , सैलरी के अलावा इन्हें PF भी मिलता हैं |
और अगर इनका Proformance अच्छा रहता हैं , तो बैंक के तरफ से इनको Incentive भी मिलता हैं |
यहाँ नीचे आप कुछ और बैंक के एटीएम के नाम और उनमे काम करने वाले सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी की जानकारी को देख सकते हैं |
एटीएम का नाम | सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी |
---|---|
State Bank of India (SBI) | ₹ 15,000 – ₹ 20,000 |
Punjab National Bank (PNB) | ₹ 12,000 – ₹ 18,000 |
ICICI Bank | ₹ 15,000 – ₹ 22,000 |
HDFC Bank | ₹ 14,000 – ₹ 20,000 |
Axis Bank | ₹ 13,000 – ₹ 18,000 |
Bank of Baroda | ₹ 12,000 – ₹ 17,000 |
Canara Bank | ₹ 11,000 – ₹ 16,000 |
ATM Me Security Guard Ki Job Kaise Paye ( एटीएम में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी )
अब दोस्तो आखिर में बात आई की आखिर आपको साल 2025 में एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कैसे मिलेगा ।
तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के इस डिजिटल जमाने में एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को पाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं हैं।
आप घर बैठे बिल्कुल फ्री में जॉब देने वाला ऐप के जरिए एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड के नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
चलिए हम स्टेप बाय स्टेप समझते है, की आखिर किस तरह आप इन Job Searching Application के जरिए बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को पा सकते हैं।
1. Apna App जैसे ऐप को डाउनलोड कीजिए
अगर आपको जल्द से जल्द एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Apna App जैसे जॉब सर्चिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना हैं।
मैं यहां नीचे आपको कुछ Job Searching Application बता रहा हु। जिन्हे आपको डाउनलोड करके रख लेना है ।
- Apna App
- Job Hai
- Indeed
- Noukari.com
2. इन ऐप में अपना अकाउंट बनाए
एक बार जब आप इन Job Searching Application को अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं। तो इसके बाद आपको उनपर अपना अकाउंट बना लेना हैं।
अकाउंट बनाते समय आपको अपना कुछ बेसिक डिटेल्स को Fill करना होता हैं।
जो आप बड़े ही आसानी से कर लेंगे ।
3. अब ATM Guard Job लिखकर सर्च करें
एक बार जब आप इन Job Searching Application में अपना अकाउंट सेटअप कर लेते हैं।
तो इसके बाद आपको Job Search Bar 🔎 में ATM Security Guard Job लिखकर सर्च करना हैं। और फिर अपने City को Choose करना हैं।
जिस शहर के ATM में आप जॉब करना चाहते हैं।
इसके बाद अगर आपके सामने कोई एटीएम में गार्ड से रिलेटेड कोई जॉब आ रहा हैं। तो आप उसको ऑनलाइन अप्लाई कीजिए ।
लेकिन अगर आपके सामने उस समय कोई जॉब नहीं आ रहा हैं। तो फिर आप दूसरे Job Searching App में TRY कीजिए।
या अगर संभव हो तो अपना City Change करके देखिए । क्योंकि हर शहर में आपको एटीएम में गार्ड की नौकरी मिल जाए ऐसा संभव नहीं हैं।।
✅ नोट कीजिए – तो दोस्तो कुछ इस तरह आप साल 2025 में अपने शहर के एटीएम में गार्ड की नौकरी को पा सकते हैं।
यह भी पढ़े
बैंक वाले एटीएम में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती कैसे करते हैं?
जब भी किसी बैंक के एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत होती हैं। तो सबसे पहले बैंक के टीम आस पास कोई अच्छा सा सिक्योरिटी गार्ड की ढूंढती हैं।
अगर उन्हे कोई अच्छा सिक्योरिटी गार्ड नही मिलता हैं। तो उसके बाद वो Job Searching App जैसे Apna, Job Hai इत्यादि पर अपना Job Post करती हैं।
जहां से आप और हम जैसे लोग उन जॉब को करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं।
इसके बाद बैंक हमारे एप्लीकेशन को अच्छे से Review करके हमे इंटरव्यू के लिए बुलाती हैं। अगर हम इंटरव्यू में अच्छा बात करते हैं तो हमे एटीएम में गार्ड की नौकरी दे दिया जाता हैं।।
निष्कर्ष
तो कुल मिलाकर दोस्तो अगर आप एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं। तो आप Job Searching Application का USE कीजिए।
वहां पर कई सारे बैंक गार्ड की नौकरी का नोटिफिकेशन पोस्ट करते हैं। जिसको ऑनलाइन अप्लाई करके आप एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को बड़े ही आसानी के साथ पा सकते हैं।
बाकी दोस्तों इस पोस्ट के अंत में हम बस इतना कहना चाहते हैं। की हमने इस पोस्ट को लिखने में बहुत मेहनत की है। इसलिए इस पोस्ट को अपने बाकी के दोस्तो ने भी जरूर शेयर करें ।
इसके आलावा आप यहां नीचे एटीएम में गार्ड की नौकरी से सबंधित कुछ FAQ को पढ़िए ।
FAQ – ATM Security Guard Job
Atm Security Guard Contact Number
अगर आपको एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी चाहिए , तो आप हमे +91 70787 38448 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं, हम आपकी जॉब लगाने में पूरी हेल्प करेंगे ।
ATM Security Guard की सैलरी कितनी होती है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तो की एटीएम में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी हर महीने ₹15000 से ₹20000 तक होती हैं, हमारे सर्वे के मुताबिक SBI ATM में काम करने वाले गार्ड की सैलरी सबसे ज्यादा होती हूं।
sir Security Guard Job ke liye qualification kit honi chahye
Bas 10th paas