नमस्कार दोस्तों , अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के नए नए तरीके और घर बैठे जॉब के बारे में हमेशा High Quality Content को पढ़ना चाहते हैं।
तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आए हैं, दोस्तो हमारा इस ब्लॉग को बनाने का उद्येश्य यही हैं, की हम उन लोगो को घर बैठे पैसे कमाने और और घर बैठे जॉब के बारे में हमेशा सही जानकारी को दे सके।
जो इंटरनेट पर इसके बारे ने सर्च करते हैं, किसी समझदार आदमी ने कहां था, की हर इंसान को अपने जीवन में 3 चीजे की हमेशा जरुरत पड़ती हैं | (1) रोटी , (2) कपडा और (3) मकान |
और मेरे ख्याल से अगर आपके पास पैसा हैं, तो ये तीनों चीज़ो आप आसानी से Afford कर सकते हैं, अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की EarnXsonu Blog पर हम हमेशा पैसा कमाने के तरीके और घर बैठे जॉब के बारे में बताते रहते हैं |
इसलिए अगर आपको अपने जीवन में जॉब करके , या ऑनलाइन काम करके ढेर सारा पैसा कमाना हैं, तो अपने इस दोस्त EarnXsonu को कभी मत भूलियेगा???? |
हम कौन हैं
आपको बता दे की EarnXSonu.in हिंदी ब्लॉग जगत का एक Best Hindi Blogs हैं, यह ब्लॉग खासकर उन लोगो के लिए बनाया गया हैं, जो पैसा कमाने और घर बैठे जॉब से सबंधित Content को Hindi भाषा में पढना चाहते हैं ,
हम इस ब्लॉग पर Post लिखते समय ऐसे ऐसे भाषा का Use करते हैं, जिसे एक कम पढ़ा लिखा बच्चा भी बहुत आसानी से समझ जायेगा????
हम आपके जीवन में क्या भूमिका रखते हैं,
जैसा की आप जानते हैं, की हम यहाँ पर आपको Ghar Baithe Job और Money Earning के नए नए तरीको के बारे में बताते रहते हैं, तो अगर आप हमारे बौद्लत पैसा कमाना शुरू कर दे, तो आपके जीवन में कुछ बदलाव हो सकती हैं |
जो की कुछ इस प्रकार हैं |
- पैसा रहेगा, तो आप अपने फैमिली के सपने को पूरा कर पाएंगे
- आप अपने मम्मी के लिए नए साड़ी और जेवर ख़रीद पाएंगे
- जब आपके पास पैसा रहेगा, तब आपकी Girlfriend भी बन जाएगी, ????
- जब आपके पास पैसा रहेगा, तब आप एक अच्छे Lifestyle के साथ रह सकते हैं |
????????नोट कीजिये दोस्तों – अगर आप हमारे ब्लॉग को पढ़कर पैसा कमाना शुरू कर देते हैं, तो हो सकता हैं, की आने वाले समय में आप अपने फैमली के सपने को पूरा करने के साथ साथ Girlfriend भी बना ले, क्योंकि लडकिया तो पैसे पर ही मरती हैं | ????????
इस ब्लॉग का मालिक और लेखक
मैं सोनू यादव इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ, मैं सिवान बिहार का रहने वाला हूँ , मैंने एक ऐसे AREA से आता हूँ, जहाँ के अभिभावकों को लगता हैं, की सरकारी नौकरी सबसे बढ़िया हैं, जब मैंने Blogging की शुरुआत की थी |
तब मैंने बहुत सारे प्रॉब्लम का सामना किया था, घर के लोग भी मुझे इस काम के लिए Support ना करके मुझे गालिया देते थे , और आस पास के लोग कहते थी , की लैपटॉप पर टिप ताप करने से पेट नहीं भर जायेगा |
खैर यह बात करीब 2 साल पहले की हैं, अब माहौल बदल गया हैं, क्योंकि Blogging से मेरी कमाई होनी शुरू हो गई हैं, जो आसपास के लोग मुझे ताने मारते थे , आज वो नौकरी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं ,
और मैं पलंग पर बैठकर Cococola और समोसा का आनंद लेते हुए अपना Blogging का काम कर रहा हूँ, इसके आलवा दोस्तों मैं अभी Google के तरफ से आने वाला कोर्स Fundamentals of digital marketing और IGNOU से BCA कर रहां हूँ |
Sonu Kumar की गैलरी
धन्यवाद दोस्तों – आशा करते हैं, की अब आप हमारे बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे, वैसे दोस्तों अगर आप हमसे Paid Promotion, Business Deal, Guess Post, Sponsored Post जैसी Service के लिए हमसे Contact करना चाहते हैं |
तो आप हमें Sonu6395047634@gmail.com पर मेल लिख सकते हैं, हमारे एजेंट 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपको प्रतिक्रिया देंगे |
धन्यवाद दोस्तों, आपका दिन शुभ रहे