नमस्कार दोस्तों इस नए ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत हैं |
अगर आप भी साल 2025 या आने वाले साल 2025 में आंगनवाड़ी में जॉब पाना चाहती हैं , तो आज का यह पोस्ट आप अंत तक पढ़िए . क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Aaganwadi Me Job Kaise Paye से सबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं |
मुझे लगता हैं दोस्तों, की आज के समय में हमारे गाँव में जितनी भी थोड़ी बहुत पढ़ी लिखी महिला हैं , उनका पहला सपना यही होता हैं की उन्हें अपने गाँव के ही आंगनवाड़ी केंद में नौकरी मिल जाये |
जिससे वो थोड़े बहुत पैसे कमाकर अपने परिवार को Financially थोड़ा बहुत Support कर सके , लेकिन अगर आपने कभी आंगनवाड़ी में जॉब करने का विचार बनाया होगा |
तो आपके मन यह सारे सवाल जरुर आये होंगे |
- आखिर मुझे कैसे मालूम चलेगा की मेरे गाँव या जिले के आंगनवाड़ी केंद्र में कोई वैकेंसी आई है या नहीं |
- आंगनवाड़ी में जॉब पाने के लिए फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता हैं , ऑफलाइन
- आंगनबाड़ी में सिलेक्शन कैसे होता है?
इन सवालों के आलवा भी आपके मन में बहुत सारे सवाल आते होंगे , सभी सवालों का जबाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा भरोसा रखिये |
यह भी पढ़े : Ghar Baithe Job For Ladies : महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब, सैलरी लगभग ₹15000
गाँव में आंगनबाड़ी जॉब को लेकर क्रेज ( मेरा अनुभव )
शहरों के बारे में मुझे मालुम नहीं , लेकिन आज के समय में गाँवों में आंगनवाड़ी जॉब को लेकर बहुत क्रेज हैं | हमारे यहाँ के युवा जब शादी करते हैं तो उनकी पत्नी अगर थोड़ी बहुत भी पढ़ी लिखी रहती हैं |
तो वो कहते हैं , की तू आंगनवाड़ी में जॉब पाने की तैयारी कर , कई बार तो नए नवेली दुल्हन खुद से यह बात कह देती हैं | वैसे यह बात मैं अपने अनुभव के अनुसार बता रहा हूँ |
तो इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं , की आखिर आंगनवाड़ी में भर्ती को लेकर गाँव के महिलाओं में कितना क्रेज हैं |
आंगनवाड़ी में जॉब करने के लिए योग्यता क्या हैं ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों , की आंगनवाड़ी में जॉब पाने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा. यहाँ नीचे हम आपको आंगनवाड़ी में जॉब पाने के लिए सभी जरुरी योग्यताओ के बारे में बता रहे हैं |
तो दोस्तों आंगनवाड़ी में जॉब पाने के लिए आपको इन 3 योग्यता को पूरा करना होगा , हालाँकि कुछ राज्यों के आंगनवाड़ी भर्ती में हो सकता हैं , की आपको कुछ अन्य योग्यताओ को भी पूरा करना पड़े |
जब आपके जिले या गाँव के किसी आंगनवाड़ी केंद्र में भर्ती निकलती हैं , तो जिला वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन रिलीज किया जाता हैं जिसमे आपको आंगनवाड़ी में जॉब पाने से सबंधित सभी योग्यता के बारे में बता दिया जाता हैं |
तो आप नोटिफिकेशन को पढ़कर लेटस्ट योग्यताओ के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं |
आंगनवाड़ी में जॉब कैसे पाएं ( Anganwadi Me Job Kaise Paye )
अब दोस्तों हम आपको Step By Step बता रहे हैं , की आखिर किस तरह आप अपने आंगनवाड़ी केंद्र में जॉब पा सकते हैं | अगर आपको आंगनवाड़ी में जॉब पाने का प्रोसेस को अच्छे से समझना हैं |
तो अब यहाँ से इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए |
1. मालूम करें की आपके जिले में आंगनबाड़ी भर्ती आई हैं , या नहीं
अच्छा दोस्तों अगर आप साल 2024 या आने वाले साल 2025 में जल्दी से जल्दी किसी आंगनवाडी केन्द्रों में नौकरी पाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको मालूम करना हैं की आखिर आपके जिले के अन्दर आंगनवाडी की भर्ती निकली है या नहीं |
क्योंकि आप जॉब के लिए तभी फॉर्म भर पाएंगे , जब किसी पोस्ट पर भर्ती निकली होगी |
अगर फिलहाल समय में कोई भर्ती नहीं निकली हैं , तो फिर आपको यह मालूम करने की कोशिश करना हैं की आखिर आंगनबाड़ी भर्ती कब निकलेगी |
वैसे दोस्तों आपके जिले या गाँव के अन्दर कोई आंगनवाडी भर्ती निकली हैं या नहीं , इसे चेक करने का प्रोसेस बहुत आसान हैं, आप जिस भी जिले में रहते हैं , उस जिले के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप आंगनवाडी भर्ती निकला हैं, या नहीं इसके बारे में जान सकते हैं |
इस चीज को अच्छे से समझने के लिए आप हमारा हेडिंग अपने जिले में आये आंगनवाडी भर्ती को कैसे देखे को पढ़े |
यह भी पढ़े
2. फॉर्म किस मोड में भरा जायेगा , यह मालूम करें
अब मान लीजिये की आप अपने जिले के ऑफिसियल वेबसाइट या Ministry of Women and Child Development के वेबसाइट पर जाकर यह मालूम कर लिया , की आखिर आपके जिले के अन्दर आंगनवाडी की भर्ती हो रही हैं |
तो इसके बाद आपको यह मालूम करना हैं , की आखिर आंगनवाडी भर्ती के लिए फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा हैं , या ऑफलाइन यह जानकारी आपको जॉब नोटिफिकेशन में ही मिल जायेगा |
अगर नोटिफिकेशन में बताया गया होगा , की फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा तो वहां पर आपको उस वेबसाइट के बारे में भी बताया जायेगा , जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन अप्लाई करेंगे |
अगर फॉर्म को ऑफलाइन भरा जायेगा , तो इस स्थिति में भी आपको एक Address दिया जाता हैं , जहाँ पर आपको अपना Documents सहित फॉर्म को अच्छे से भरकर डाक के द्वारा भेजना होता हैं |
आप आंगनवाड़ी भर्ती फॉर्म को अच्छे से FILL करके उस Address पर भेज देंगे , तो आपका फॉर्म ऑफलाइन SUBMIT हो जायेगा |
विडियो देखकर डेली ₹100 से ₹50 कमाए
मार्किट में अभी के समय ऐसे पैसा कमाने वाला एप आ गए हैं , जहाँ पर आप |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके , हमारा पोस्ट पढ़े और वीडियो देखकर पैसा कमाना शुरू करें |
3. अब सेंटर में जाकर परीक्षा दे
एक बार जब आप आंगनवाड़ी का फॉर्म भर देते हैं , तो कुछ महीने बाद आपका परीक्षा होता हैं | परीक्षा होने से पहले आपके जिला के वेबसाइट पर एक लिंक एक्टिव किया जाता हैं |
जिसके जरिये आप अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं , कुछ राज्यों की आंगनवाडी विभाग आपका Admit Card आपके Email और Mobile Number पर भी भेजती हैं |
उस Admit Card में आपके Centre का नाम लिखा रहता हैं , जहाँ पर जाकर आपको Exam देना पड़ता हैं | जिसके बाद आपका Results आता हैं अगर आपका रिजल्ट अच्छा खाशा रहता हैं |
तो आपको कुछ दिनों का ट्रेनिंग देकर आंगनवाडी में जॉब दे दिया जाता हैं |
लेकिन दोस्तों आंगनवाडी में कुछ भर्ती डायरेक्ट होती हैं , जिसे हम आंगनवाडी सीधी भर्ती कहते हैं इनमें आपको किसी तरह का एग्जाम नहीं देना पड़ता हैं |
आंगनवाडी सीधी भर्ती में आपका Selection आपके 10 वी या 12 वी में आये मार्क्स के आधार पर होता हैं ,
4. कुछ दिनों का ट्रेनिंग पूरा करके, जॉब ज्वाइन करें
अब दोस्तो मान लीजिए की आपका नाम आंगनवाड़ी के मेरिट लिस्ट में आ जाता हैं। तो इसके बाद आपको आंगनवाड़ी विभाग के द्वारा 10 से 15 दिनों का एक ट्रेनिंग दिया जाता हैं।
जैसे ही आपका ट्रेनिंग पूरा होता हैं। वही ही आपको आंगनवाड़ी में जॉब दे दिया जाता हैं।
✅ नोट कीजिए – तो दोस्तो कुछ इस तरह आप साल 2024 में आंगनवाड़ी में जॉब पा सकते हैं। यहां नीचे हम आपको आंगनवाड़ी में नौकरी पाने से सबंधित अन्य सवालों के भी जवाब दे रहे हैं।
आपके गाँव या जिले के आंगनवाड़ी केंद्र में कोई वैकेंसी आई है, या नहीं कैसे मालुम करें ?
आखिर आपको कैसे मालूम चलेगा की आपके गांव या जिले में आंगनवाड़ी की भर्ती आई हैं या नहीं । यह बहुत अच्छा सवाल है ।
तो इसे आप बड़े ही आसानी से चेक कर सकते हैं। आप जिस भी जिले में रहते हैं आपको उस जिले के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
अगर आपको अपने जिले के ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में जानकारी नहीं हैं। तो आप गूगल पर अपने जिले का नाम लिखकर Official Website लिखकर सर्च कर दे, इसके बाद आपके सामने आपके जिले का ऑफिशियल वेबसाइट आ जायेगा ।
आप अपने जिले के वेबसाइट पर जाकर यह मालूम कर सकते है, की आखिर आपके एरिया , गांव , पंचायत या जिला में आंगनवाड़ी भर्ती निकली है या नही ।
उदाहरण के लिए में बिहार के सिवान जिले में रहता हूं। तो अगर मुझे अपने जिले के अंदर आंगनवाड़ी भर्ती को देखना होगा ।
तो मैं गूगल पर Siwan Official Website लिखकर सर्च करूंगा ।
इसके बाद मेरे सामने पहले नंबर ही , सिवान जिला की ऑफिशियल वेबसाइट आ जायेगी. जिसको मैं ओपन कर लूंगा ।
अब यहां पर में 3 Menu के ऑप्शन पर क्लिक करके Notice के ऑप्शन पर क्लिक करूंगा , उसके बाद Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करूंगा ।
Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद , अगर मेरे जिले के अंदर कोई आंगनवाड़ी भर्ती आई होगी । तो यहां दिख जायेगी ।
इंडिया में जितने भी जिले हैं। उन सभी जिलों का ऑफिशियल वेबसाइट का डिजाइन बिलकुल सेम हैं। तो आप इस तरह आप भी अपने जिले में आए आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आंगनबाड़ी भर्ती का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
आमतौर पर ये डॉक्यूमेंट हर साल मांगे जाते हैं। लेकिन ऐसा भी हो सकता हैं की आने वाले आंगनवाड़ी भर्ती में कुछ नए डॉक्युमेंट्स मांगे जाए ।
आंगनबाड़ी में सिलेक्शन कैसे होता है?
ज्यादातर समय आंगनवाड़ी जॉब के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता हैं।
अगर डायरेक्ट भर्ती हो रही हैं, तो उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट उनके 12 वी या 10 वी कक्षा में आए मार्क्स के आधार पर बनाया जाता हैं।
वही अगर आंगनवाड़ी जॉब के लिए किसी तरह का एग्जाम किया जा रहा हैं। तो उस एग्जाम में आए मार्क्स के आधार पर भी मेरिट लिस्ट बनाया जाता हैं।
अगर मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ जाता हैं। तो आपको आंगनवाडी में जॉब मिल जाता हैं।
निष्कर्ष ( Anganwadi Me Job Kaise Paye )
तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको आंगनवाड़ी में जॉब पाने से सबंधित सारी जानकारी बता दी हैं।
इंडिया के हर राज्य के आंगनवाड़ी केंद्र में जॉब पाने का प्रोसेस एक समान ही हैं। तो आप चाहे उत्तर प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्र में जॉब पाना चाहते हैं।
या फिर बिहार के आंगनवाडी केन्द्र के जॉब पाना चाहते हैं, यह पोस्ट हर राज्य के लोगो के लिए उपयोगी हैं।
अब वैसे तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको Anganwadi Me Job Kaise Paye से सबंधित सारे सवालों के जवाब दे दिया हैं।
लेकिन अगर आपके मन में आंगनवाड़ी में जॉब पाने से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं। तो आप बेझिझक होकर उस सवाल को कमेंट बॉक्स में लिखे ।
हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे ।
बाकी आप यहां आंगनवाड़ी में जॉब पाने से सबंधित कुछ जरूर FAQ Question को पढ़िए ।
FAQ – आंगनवाड़ी में भर्ती
आंगनवाड़ी में नौकरी पाने के लिए क्या करें?
12 वी क्लास तक का पढ़ाई पूरा करके रखिए , और जैसे ही आपके जिले में आंगनवाड़ी की भर्ती आए तुरंत ऑनलाइन अप्लाई कीजिए ।
आंगनवाड़ी का इंटरव्यू कैसे होता है?
आंगनवाडी में जॉब पाने के लिए उम्मीदवार को किसी भी तरह का इंटरव्यू फिलहाल के समय में नही देना पड़ता हैं।
आंगनवाड़ी टीचर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
आपकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए , वही किसी राज्य में 12 वी कक्षा की पढ़ाई पूरा करने के बाद भी आप आंगनवाड़ी में टीचर की नौकरी पा सकते हैं।