Ghar Baithe Job For Ladies : महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब, सैलरी लगभग ₹15000

Ghar Baithe Job For Female Without Investment – नमस्कार दोस्तों अगर आप एक महिला है और आपको घर बैठे ही जॉब करके , अच्छे खासे पैसे कमाने है | तो आज का यह पोस्ट खाश आपके लिए ही है |

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इंडिया में मौजूद कुछ ऐसे Work From Home Job के बारे में बताने वाले है , जिसे कम पढ़ी लिखी महिला भी करके हर महीने 10000 रूपए की सैलरी तो बड़े ही आसानी से कमा सकती है | 

Ghar Baithe Job For Ledies

आगे बढ़ने से पहले अगर आप हमारी वेबसाइट Privatejobwale.com का नाम पहली बार सुन रहे है , तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की इस वेबसाइट पर हम हमेशा घर बैठे जॉब और Earning Apps से सबंधित जानकारी देते रहते है | 

तो अगर आपको अच्छे खासे पैसे कमाकर अपने लाइफ को अच्छे से Maintane करना है , तो आप हमारे वेबसाइट के बाकी पोस्ट को पढ़ सकते है | 

बाकी चलिए दोस्तों अब हम आपको महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब के बारे में बताते है | 

???? यह पढ़ना ना भूले

घर बैठे जॉब करने के लिए महिला कितनी पढ़ी लिखी होनी चाहिए 

घर बैठे जॉब पाने के लिए किसी भी महिला का पढ़ाई कम से कम 10 वी क्लास तक पूरा होना चाहिए । भारत में मौजूद अधिकतर कंपनी जो महिलाओं को घर बैठे काम कर का मौका देती हैं। 

उनमें से अधिकतर कंपनी का यही कहना है। की अगर कोई महिला हमारे कंपनी के लिए घर बैठे काम करना चाहती है तो इसके लिए उसके पास 10 क्लास का मार्कशीट होना ही चाहिए ।

तो यह बात बिल्कुल क्लियर हो गया है, की अगर आपको इंडिया में रहकर किसी कंपनी के लिए घर बैठे जॉब करना है। तो इसके लिए आपका 10 वी पास होना बहुत जरूरी हैं। 

✅ नोट कीजिए – हालांकि कुछ ऐसी भी कंपनी हैं। जो 10 वी क्लास से भी कम पढ़ी लिखी महिलाओं को घर बैठे जॉब देता हैं। लेकिन उसमे आपको अच्छे से बोलना आना चाहिए । कहने का मतलब आपका Communication Skill अच्छा होना चाहिए ।

घर बैठे जॉब का लिस्ट जिसे कम पढ़ी लिखी महिला भी कर सकती हैं।

यहां नीचे नाम आपको उन जॉब का नाम बता रहे हैं। जिसे कम पढ़ी लिखी महिला भी कर सकती हैं। 

और यह सभी जॉब आपको घर बैठे मिल जायेगा , इंडिया में ऐसी बहुत सारी प्राइवेट कंपनी है जो इस तरह का जॉब आपको घर बैठे ही दो देती हैं। 

  • कॉल सेंटर या टेलीकॉलिंग का जॉब 
  • डाटा एंट्री का जॉब
  • कंटेंट राइटिंग का जॉब 
  • घर बैठे कपड़ा सिलाई की नौकरी 
  • Dish Tv का वर्क फ्रॉम होम जॉब 
  • घर बैठे पैकिंग की नौकरी 
  • HDFC का वर्क फ्रॉम होम जॉब 
  • अमेजन का कस्टमर केयर का जॉब 

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब 2025 ( Ghar Baithe Job For Housewife) ₹10000 सैलरी कम से कम 

अब यहां नीचे हम आपको उन जॉब के बारे में बता रहे हैं। जिसे हर एक महिला घर बैठे कर सकती हैं।इसके लिए बस उसके पास 10 वी क्लास की मार्कशीट होना चाहिए ।

तो अगर आपको घर बैठे जॉब चाहिए , तो अब आप यहां नीचे बताए गए सभी जॉब के बारे में ध्यान से पढ़िए । फिर सोचिए की आपको इनमे से किस Work From Home Jobs को करना हैं। 

1. जिओ कंपनी का कस्टमर एसोसिएट जॉब 

Jio ka ghar baithe job

अगर आप एक ऐसी महिला है, जिसे काफी अच्छे तरीके से बात चीत करना आता है, तो आप जिओ कंपनी में घर बैठे नौकरी कर सकते हैं। 

दरअसल दोस्तों रिलायंस जियो कंपनी में Customer Associate नाम का एक जॉब है। जिसे कोई भी महिला या पुरुष घर बैठे ही सिर्फ अपने मोबाइल फोन से कर सकता हैं। 

इस जॉब में आपको जिओ कंपनी के नंबर से उन यूजर्स का नंबर मिलता हैं। जिन्होंने अपने जिओ नंबर का रिचार्ज बहुत दिन से नहीं कराया होता हैं। 

आपको बस उनके नंबर पर कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं। बस जिओ के इस जॉब में आपको इतना ही काम करना होता हैं। 

तो अगर आप Housewife है , और आपके पास दिन में 4 से 5 घंटे का फ्री टाइम हैं। तो मेरे ख्याल जिओ का यह जॉब आपके लिए सबसे बेस्ट हैं। 

जिओ के घर बैठे जॉब के बारे में ओवरव्यू डिटेल्स 

जॉब का नाम Jio Customer Associate 
काम सीखने में कितना टाइम लगेगा लगभग 24 घंटे 
कितना सैलरी मिलेगा ₹12000 से ₹15000 ( अनुमानित )
योग्यता क्या है 10 वी पास, बड़े शहरों में 12 वी पास 

जियो का यह वर्क फ्रॉम होम आपको कैसे मिलेगा 

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की जियो के इस वर्क फ्रॉम होम जॉब जिसका नाम jio customer associate हैं। 

इस जॉब को पाने के लिए आपको जिओ के ऑफिसियल कैरियर वेबसाइट पर जाकर जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा । 

हमने अपने पोस्ट ( जिओ में घर बैठे जॉब कैसे पाए ) में काफी अच्छे तरीके से बताया हैं। की आखिर किस तरह आप जियो के इस जॉब को करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

तो अगर आपको यही जॉब पसंद आ रहा हैं। तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट पढ़कर जॉब का पाने का प्रोसेस पढ़ना चाहिए । 

बाकी आप यहां नीचे दिए गए YouTube Videos को भी देख सकते हैं। जिसमे जिओ के कस्टमर एसोसिएट जॉब के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं। 

यह भी पढ़िए 

2. डाटा एंट्री का जॉब 

Ghar baithe data entry job

अगर आपको Excel Application अच्छे से यूज करना आ जाता हैं। तो खुशी की बात यह है की आपको आसानी से घर बैठे डाटा एंट्री का जॉब मिल जाएगा । 

अभी के समय में इंडिया में ऐसी लाखों कंपनी हैं। जो महिलाओं और स्टूडेंट्स को घर बैठे ही डाटा एंट्री का जॉब दे रही है। 

अधिकतर कंपनी महिलाओं को घर बैठे डाटा एंट्री का जॉब इसलिए दे रही हैं। क्योंकि उनका ऑफिस में सेटअप करने का खर्चा बच रहा हैं। 

और कही ना कही उनसे कम सैलरी पर काम करने वाले लोग भी मिल जा रहे हैं। तो इसमें कंपनी और जो महिला घर बैठे नौकरी करके पैसा कमाना चाहती हैं उन दोनो का फायदा हैं। 

घर बैठे डाटा एंट्री जॉब करने के बारे में ओवरव्यू डिटेल्स 

जॉब का नाम डाटा एंट्री ऑपरेटर 
काम सीखने में कितना टाइम लगेगा लगभग 5 दिन 
कितना सैलरी मिलेगा ₹9000 से ₹16000 ( अनुमानित )
योग्यता क्या है आपको Excel Application चलाना अच्छे से आना चाहिए ।

आपको घर बैठे डाटा एंट्री का जॉब कैसे मिलेगा 

अगर आप डाटा एंट्री का जॉब घर बैठे करना चाहते हैं। तो जॉब पाने के लिए आपको Job Searching Website को USE करना होगा। 

आप Indeed, Noukari.com जैसी वेबसाइट पर जाइए, फिर वहां पर Data Entry Operater लिखकर Work From Home को चुने। 

इसके बाद आपके सामने Data Entry Operater की ऐसी बहुत सारी जॉब आ जायेगी । जो वर्क फ्रॉम होम होती हैं।

वहां पर HR का मोबाइल नंबर और अप्लाई फॉर्म दोनो दिया गया होता हैं। आप किसी का भी USE करके जॉब पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एक बार जब आपको कोई कंपनी घर बैठे डाटा एंट्री का जॉब दे देता हैं। तो इसके बाद आप Excel Application को अच्छे से चलाना सीख लेना हैं। 

इसी एप्लीकेशन में आपको Data Entry से संबंधित सारा काम करना होता हैं। 

आखिर क्या करना होता हैं डाटा एंट्री के जॉब में 

अगर आप डाटा एंट्री जॉब के बारे में उतना नहीं जानते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की डाटा एंट्री के काम में आपको कंपनी के तरफ से कुछ Raw Information दिया जाता हैं।

जिसे आपको Excel Page में टाइप कर अच्छे से देखने लायक बनाना होता हैं। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर के जॉब में आपको किस तरह डाटा एंट्री का काम करना होता हैं। इसे अच्छे तरह से समझने के लिए आप यहां नीचे दिए गए फोटो को देखिए ।

जिसमे हमने आपको Raw Information और Data Entry करके बनाए गए रिपोर्ट का फोटो दिया हैं। 

Example 

Data entry example image

3. कंटेंट राइटिंग का जॉब

Ghar baithe content writing ka job

अगर आपको किसी टॉपिक पर लिखना अच्छा लगता है। तो आप घर बैठे कंटेंट राइटिंग का जॉब करके है महीने ₹12000 की सैलरी बड़े ही आसानी के साथ कमा सकती हैं। 

वैसे अगर आप कंटेंट राइटिंग का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता देखकर कंटेंट राइटिंग केन जॉब में आपको किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना होता है । 

उदाहरण के लिए आप मुझे ही देख लीजिए , मैं अभी Ghar Baithe Job For Ladies टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहा हूं , ठीक ऐसे ही जब आप किसी कंपनी या व्यक्ति के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं। 

तो आपको वो कोई टॉपिक देते हैं। जिस पर आपको आर्टिकल लिखना होता हैं। 

कौन सी कंपनी देगी आपको घर बैठे कंटेंट राइटिंग का जॉब 

ऐसी बहुत सारी कंपनी है , जो आपको घर बैठे कंटेंट राइटिंग का जॉब करने का मौका देती है | यहाँ नीचे मैं आपको ऐसे कुछ कंपनी का नाम बता रहा हूँ | 

आप इन कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे कंटेंट राइटिंग का जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

  • Indian Institute Of Science Collage ( Respin.iisc.ac.in )
  • Physics Wallah
  • TextBook
  • Adda247
  • LiteHindi Group 

.

Litehindi हमारी कंपनी है. अगर आप हमारे कंपनी के लिए घर बैठे कंटेंट राइटिंग का जॉब करना चाहते है | तो इसके लिए आप हमारे ऑफिसियल ईमेल आईडी ( Litehindi@gmail.com ) पर ईमेल लिखिए | साथ में अपना लिखा गया आर्टिकल का सैंपल और आप कितना सैलरी हमसे expect करते है | उसके बारे में भी बताये |

कंपनी के अलावा आप किसी Blogger या Website Owner के लिए भी कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है , अगर आपको किसी ब्लॉगर के जरिये Content Writing का जॉब चाहिए | 

तो आप गूगल में Best Indian Blogger लिखकर सर्च करिए , इसके बाद वहां जिन ब्लॉगर का नाम आ रहा है उनके ईमेल पर आप कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए ईमेल लिखिए | 

कंटेंट राइटिंग जॉब के बारे में ओवरव्यू डिटेल्स 

जॉब का नाम कंटेंट राइटिंग जॉब 
काम सीखने में कितना टाइम लगेगा लगभग 10 दिन 
कितना सैलरी मिलेगा ₹12000 से ₹18000 ( अनुमानित )
योग्यता क्या है अच्छे से कंटेंट लिखना आना चाहिए |

यह भी पढ़े 

यहाँ नीचे आप Vinayak Gupta का एक इंटरव्यू वीडियो को देखिए , जो कंटेंट राइटिंग का काम करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे है | 


4. घर बैठे कपड़ा सिलाई की नौकरी

Ghar baithe kapda silai job

पता नहीं आप इस बात को मानेंगे या नहीं , लेकिन आज के समय में अधिकतर महिलाएं जो कम पढ़ी लिखी है | उनका पहला सपना यही होता है की उनका खुद का एक सिलाई सेंटर हो | जिससे वो हर महीने इतना पैसा जरुर कमा ले जिससे वो अपने परिवार का खर्चा आसानी से चला सके | 

अब दोस्तों अभी के समय में आप घर बैठे ही कपड़े सिलाई का जॉब करके हर महीने 10000 रूपए की कमाई तो आसानी के साथ ही कर सकते है | और अगर आपके घर में कोई पढ़ा लिखा आदमी है तो उसके साथ आप अपने कपडे को ऑनलाइन बेचकर लाखों रूपए तक की कमाई कर सकते है | 

घर बैठे कपडा सिलाई का काम करके हर महीने कम से कम 10000 रुपए की कमाई करने के लिए आपको Trending Style में कपडा को सील कर अपने नजदीकी बाज़ार में मौजूद Mall या दुकानों में बेचना होगा | 

वहीं अगर आप इसी काम को करके हर महीने लाखों रुपए की कमाई करना चाहते हैं , तो आपको पहले यह समझना होगा , की आखिर ऑनलाइन सामान कैसे बेचना होता है |

आप किसी पढ़े लिखे आदमी से कह सकती हैं , की मुझे अमेज़न फ्लिप्कार्ट पर अपने सिले गए कपड़ो को बेचना हैं , यह कैसे होगा 

इसके बाद आप अपने कपडे को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाना शुरू कर सकती हैं | 

घर बैठे सिलाई का काम करने के बारे में ओवरव्यू डिटेल्स 

जॉब का नाम सिलाई का काम 
काम सीखने में कितना टाइम लगेगा एक महिना तो लगेगा ही 
कितना सैलरी मिलेगा ₹8000 से ₹10000 ( अनुमानित )
योग्यता क्या है Trending Style के साथ कपड़े सिलने का स्किल 

यहाँ नीचे आप एक YouTube Video को देखिये , जिसमे बताया गया हैं की आखिर कोई महिला घर बैठे सिलाई का काम करके कैसे लाखों रूपए की कमाई कर सकती हैं |


5. Dish TV का वर्क फ्रॉम होम जॉब 

Dish tv work from home job

आज के समय शायद ही कोई आदमी होगा , जो Dish Tv Company के बारे ना जानता हो | आज के समय में यह कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी D2H Company में से एक हैं | 

अब दोस्तों इस कंपनी के तरफ से भी एक Work From Home Jobs आता हैं , जिसे कोई भी 10 वी या 12 वी पास महिला घर बैठे करके हर महीने 12000 रूपए की सैलरी बड़े ही आसानी के साथ कमा सकती हैं | 

दरअसल दोस्तों Dish TV के तरफ से जो Work From Home Jobs आता है . उसका नाम FREELANCER FOR INBOUND CALLS हैं , और इस जॉब में आपको जिन Dish TV Users का प्लान ख़त्म होने वाला हैं उन्हें कॉल करके अपना D2H Recharge कराने को कहना होता हैं |

हमने अपने ब्लॉग पर कुछ दिन पहले Dish Tv Work From Home Jobs नाम का एक ब्लॉग पोस्ट भी लिखा था , जिसमे हमने इस जॉब के बारे में पुरी जानकारी दी थी |

Dish TV आपको यह जॉब क्यों देता हैं

दरअसल दोस्तों आज समय के लोग धीरे धीरे d2h Connection को बंद करके OTT Platform पर शिफ्ट हो रहे हैं , ऐसे में Dish Tv Company यह चाहती हैं , की जो उनके पुराने कस्टमर हैं , वो किसी भी हालत अपना कनेक्शन ना छोड़े |

इसके लिए वो अपना Team बनाकर Reminder Service चलाते हैं , इसके अनुसार जब भी किसी Dish Tv Users का Recharge ख़त्म हो जाता हैं , तो कंपनी के तरफ से उनको Call करके Recharge कराने को कहाँ जाता हैं ,

तो इसके लिए Dish Tv चाहती हैं , की तो कोई ऐसा व्यक्ति हो , जो उनको Call करके कह सके , की आप अपने Dish Tv का रिचार्ज करा लीजिए , और अगर कस्टमर की कोई समस्या है , तो उस समस्या को Note करके Company को बता सके |

तो अगर आप बोलने में अच्छे हैं , तो आप Dish Tv के तरफ से आने वाले इस जॉब को कर सकते हैं , इस जॉब में बस आपको जिन Dish Tv Users का Recharge ख़त्म हो गया हैं |

उन्हें Call करके Recharge कराने को कहना होता है , और उनकी अगर DTH Connection से संबंधित कोई समस्या है , तो उस समस्या को Note करके आपको कंपनी को बताना होता है |

Dish Tv के वर्क फ्रॉम होम के बारे में ओवरव्यू डिटेल्स 

जॉब का नाम FREELANCER FOR INBOUND CALLS
काम सीखने में कितना टाइम लगेगा 2 दिन का ट्रेनिंग मिलेगा 
कितना सैलरी मिलेगा ₹7000 से ₹12000 ( अनुमानित )
योग्यता क्या है आपकी Communication Skill अच्छा होना चाहिए |

आपको यह घर बैठे जॉब कैसे मिलेगा

अब दोस्तों जैसा की आप यह जान गए हैं , की DISH TV महिलाओं को जो घर बैठे जॉब देता हैं उस जॉब का नाम FREELANCER FOR INBOUND CALLS हैं | 

अब दोस्तों अगर आपको यह जॉब करना हैं , तो इसके लिए आपको Dish TV के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.dishtv.in/pages/others/dishtv-freelance-jobs.aspx पर जाकर जॉब पाने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा | 

जिसके बाद आपको Dish Tv Team के तरफ से एक छोटा सा ट्रेनिंग दिया जायेगा , एक बार जब आपका ट्रेनिंग पूरा हो जाता हैं | तो आपको जॉब मिल जाता हैं |

स्पेशल टिप्स – DISH TV के इस जॉब को आप घर बैठे SMS जॉब का नाम भी दे सकते हैं , क्योंकि इस जॉब में D2H Users को SMS के जरिये भी Recharge Reminder भेजना होता हैं |

यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप DISH TV के इस Ghar Baithe Job For Housewife के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |


6. घर बैठे पैकिंग का जॉब

Ghar Baithe Packing Job

अगर आप शहर में रहने वाली महिला हैं। तो आपको बड़े ही आसानी से घर बैठे पैकिंग का जॉब मिल जायेगा ।

आपको कंपनी अपना प्रोडक्ट और पैकिंग का समान देगी , जिन्हे आपको अच्छे से पैक करके कंपनी को देना होगा ।

हालांकि दोस्तों अभी के समय में इंटरनेट पर घर बैठे पैकिंग के जॉब के नाम पर बहुत सारा फ्रॉड चल रहा हैं। महिलाओं से घर बैठे पेंसिल पैकिंग जॉब , फ्लिपकार्ट पैकिंग जॉब इत्यादि के नाम पर हजारों रुपए का फ्रॉड किया जाता हैं।

लेकिन दोस्तो जो असली पैकिंग का जॉब होता हैं। वो आपको सिर्फ और सिर्फ बड़े शहरों में ही मिलता हैं। गांव में पैकिंग का जॉब आपको मिलना बहुत ज्यादा मुस्किल हैं।

तो दोस्तो कुल मिलाकर मेरा यह कहना हैं। की अगर आप शहर में रहने वाली महिला हैं। तो आप किसी कंपनी के लिए घर बैठे पैकिंग का काम करके हर महीने ₹5000 की कमाई कम से कम बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं।

घर बैठे पैकिंग जॉब के बारे में ओवरव्यू डिटेल्स

जॉब का नाम घर बैठे पैकिंग का जॉब
काम सीखने में कितना टाइम लगेगा 
लगभग 5 दिन  
कितना सैलरी मिलेगा ₹5000 से ₹15000 ( अनुमानित )
योग्यता क्या है आपको अच्छे से समान पैक करना आना चाहिए ।

महिलाओं को घर बैठे पैकिंग का जॉब कैसे मिलेगा

सबसे पहले आप यह समझ लीजिए, की सिर्फ शहर में रहने वाली ही महिलाओं को बड़े ही आसानी के साथ पैकिंग का जॉब मिल सकता हैं।

बाकी दोस्तों अगर आप गांव की महिला हैं, तो आपको जॉब मिलने में बहुत मुस्किल होगा ।

अब चाहे आपको गांव में पैकिंग का जॉब मिले या शहर में पैकिंग का जॉब मिले । आपको किसी भी व्यक्ति को जॉब के लिए पैसे नहीं देना हैं।

अगर आपसे कोई व्यक्ति पैकिंग जॉब को दिलाने के बदले में पैसे मांग रहा हैं। तो आप समझ जाइए की वो आपके साथ फ्रॉड कर रहा हैं।

अब आपको शहर में पैकिंग का जॉब कैसे मिलेगा, उसके बारे में आप समझिए ।

  • सबसे पहले आपको अपने शहर में मौजूद कंपनी का लिस्ट निकालना हैं।
  • इसके बाद आपको मालूम करना हैं। की आखिर कौन सी कंपनी रेडिमेंड सस्ते जेवर , या खाने पीने का समान बनाती हैं।
  • इन तरह के कंपनी में हमेशा पैकिंग की जॉब मिलती रहती हैं।

मेरी खुद जो बुआजी हैं, वो नोएडा के एक कंपनी के साथ घर बैठे काजू पैकिंग का काम करती हैं। कंपनी उन्हे हर एक किलो काजू पैक करने के बदले में ₹10 देता हैं।

तो दोस्तो अगर आप एक महिला हैं, और अपने लिए बेस्ट Ghar Baithe Job Find कर रहे हैं। तो आप पैकिंग के जॉब को कर सकते हैं।

बाकी दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया ही था , की पैकिंग का जॉब दिलाने के नाम पर बहुत सारा Scam होता हैं।

आप यहां नीचे दिए गए Youube वीडियो को देखकर पैकिंग जॉब कैसे मिलता हैं। कर उन सभी स्कैम के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं।


7. HDFC का वर्क फ्रॉम होम जॉब 

HDFC work from home jobs

हमने अपने पोस्ट प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए में आपको लगभग इंडिया के सभी प्राइवेट बैंकों में जॉब पाने का प्रोसेस बताया था ।

लेकिन क्या आप जानते हैं, की HDFC Bank जो अभी के समय में भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक में से एक हैं। इस बैंक के तरफ से एक वर्क फ्रॉम होम जॉब आता हैं।

जिसे कोई भी 10 वी पास महिला करके हर महीने ₹15000 तक की कमाई आसानी के साथ कर सकती हैं।

महिलाओं के लिए HDFC Bank का वर्क फ्रॉम होम जॉब

दरअसल दोस्तों HDFC Bank के इस जॉब का नाम financial consultant है। इस जॉब में आपको HDFC LIFE जो की एचडीएफसी बैंक का ही एक कंपनी हैं।

उसका इंश्योरेंस आपको दूसरे लोगो को बेचना होता हैं। जिसके बदले में आपको कमीशन के रूप में सैलरी दिया जाता हैं।

इस जॉब में कोई महिला जितना ज्यादा इंश्योरेंस को बेचती हैं। उसकी उतनी ही अधिक कमाई होती हैं।

कोई भी महिला जो 10 वी पास हैं, वो HDFC Life के इस वर्क फ्रॉम होम जॉब को बड़े ही आसानी के साथ पा सकती हैं।

जॉब पाने के लिए बस आपको HDFC Life के ऑफिशियल कैरियर वेबसाइट https://www.hdfclife.com/digifc/become-a-financial-consultant पर जाकर एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा ।

जिसके बाद एचडीएफ लाइफ की टीम आपको एक छोटा सा ट्रेनिंग देती हैं। ट्रेनिंग के बाद आपकी जॉब लग जाती हैं

अब एक बार जब आपकों HDFC Financial Consultant का जॉब मिल जाता हैं। तो इसके बाद आप इस कंपनी के इंश्योरेंस को दूसरे लोगो में बेचकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक के इस वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में ओवरव्यू डिटेल्स

जॉब का नाम HDFC Financial Consultant
काम सीखने में कितना टाइम लगेगा 
2 दिन लगेगा
कितना सैलरी मिलेगा ₹5000 से ₹15000 ( अनुमानित )
योग्यता क्या है आप 10 वी पास होने चाहिए ।

यह भी पढ़े : HDFC Bank में जॉब कैसे पाए पुरी जानकारी

एयरपोर्ट पर जॉब चाहिए आपको – अगर आप एक ऐसी महिला हैं। जिसका सपना हैं की वो भी एयरपोर्ट पर जॉब करें तो आपका सपना अब पूरा होगा बस आपको हमारा पोस्ट ( एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए ) को पढ़ना होगा ।

8. Amazon का वर्क फ्रॉम होम जॉब

Amazon ka work from home job

अगर आप थोड़ी बहुत पढ़ी लिखी महिला हैं। और आपको थोड़ा बहुत इंग्लिश भी बोलने और समझने आता हैं। तो आपको बताते हुए हमे बहुत खुशी हो रही हैं।

की अमेजन कंपनी में आपके लिए एक ऐसा वर्क फ्रॉम होम जॉब हैं। जिसको करके आप हर महीने ₹25000 की सैलरी कमा सकते हैं।

दरअसल दोस्तो अमेजन के इस वर्क फ्रॉम होम जॉब का नाम Virtual Costomer Care हैं। इस जॉब में आपको Amazon Company के यूजर्स के समस्या को Chatting और जरूरत पड़ने पर कॉलिंग के जरिए Slove करना होता हैं।

इस जॉब को करने के लिए आपके पास एक बढ़िया सा मोबाइल फोन होना चाहिए, और अगर आपके पास लैपटॉप हैं तो यह आपके लिए और अच्छा हैं।

जब आपको अमेजन का यह वर्क फ्रॉम होम जॉब मिलता हैं। तो कंपनी आपके घर पर फाइबर को लगाती हैं और इंटरनेट का जितना भी बिल आता हैं।

वो कम्पनी खुद PAY करती हैं।

महिलाओं के लिए घर बैठे अमेजन के इस वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में ओवरव्यू डिटेल्स को देखिए ।

घर बैठे जॉब का नाम Amazon virtual Costomer Care
काम सीखने में कितना टाइम लगेगा 5 दिन का समय
कितना सैलरी मिलेगा ₹18000 से ₹25000 ( अनुमानित )
योग्यता क्या है आप 10 वी पास होने चाहिए , आपको इंग्लिश आनी चाहिए ।

महिलाओं को अमेज़न कंपनी ने घर बैठे जॉब कस्टमर केयर का जॉब कैसे मिलेगा

अब दोस्तो बात आई की आखिर अमेजन का यह वर्क फ्रॉम होम जॉब आपको कैसे मिलेगा ।

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप Amazon के इस वर्क फ्रॉम होम जॉब को पाने के लिए आपको इसके ऑफिशियल कैरियर वेबसाइट https://jobs.amazon.in/virtual-customer-service-associate#/ पर जाकर एक ऑनलाइन फ्रॉम को भरना होगा ।

अमेज़न में वर्क फ्रॉम होम जॉब के आलवा अगर आप इस कंपनी के ऑफिस जॉब को पाना चाहते हैं , तो मैंने इस विषय पर भी अपना एक ब्लॉग पोस्ट ( अमेज़न में जॉब कैसे पाए ) को लिखा हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं |

बाकी अमेज़न के वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिये ऑनलाइन फॉर्म को आखिर किस तरह से Fill करना हैं। इसके बारे में यहां नीचे दिए गए गाइड वीडियो में बताया गया हैं।


✅ घर बैठे जॉब करने वाली महिला ध्यान दे – तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके लिए कुल 8 Work From Home Jobs के बारे में बता दिया हैं। अगर Future में हमे किसी अन्य कंपनी में ऐसा जॉब मिलता हैं जिसे महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं। तो हम उसके बारे में इस पोस्ट में Add कर देंगे ।

कौन सी कंपनी महिलाओं को घर बैठे जॉब करने का मौका देती हैं ?

आज के समय में हमारे देश इंडिया में बिजनेस करने वाली ऐसी बहुत सारी कंपनी हैं। जो महिलाओं को घर बैठे जॉब करने का मौका देती हैं ।

यहां नीचे आप उन कंपनी का नाम पढ़ सकते हैं। जिसमे कोई भी महिला घर बैठे जॉब कर सकती हैं।

  • एचडीएफसी लाइफ कंपनी
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस कॉलेज
  • अमेजॉन इंडिया
  • डिश टीवी कंपनी
  • जिओ कंपनी
  • टेक्स्टबुक कंपनी
  • बायजुश Byjus कम्पनी

उपर बताए गए सभी कंपनी महिलाओं और लड़कियों को घर बैठे जॉब करने का मौका देती हैं।

कुछ कंपनियाँ जॉब लगने के बाद वेलकम किट के तौर पर लैपटॉप , और वाईफाई भी देती हैं।

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी की तलाश कैसे करें ?

यह देखने के लिए की आखिर आपके लोकेशन के आस पास कौन सी ऐसी कंपनी हैं, जो आपको घर बैठे पैकिंग का जॉब दे सकती हैं।

इसके लिए आपको गूगल पर जाकर Ghar Baithe Packing Job Near Me लिखकर सर्च कर देना हैं।

आप चाहे तो Near Me के जगह अपने शहर का नाम भी लिख सकते हैं। इसके बाद आपके सामने गूगल बहुत सारी कंपनी का डिटेल्स दिखा देगा , जिसमे आप पैकिंग का जॉब कर सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात हैं, की आपको कुछ fake और फ्रॉड करने वाले कंपनी का भी नाम मिलेगा । जो आपसे जॉब देने के बदले में पैसे मांगते हैं।

लेकिन आप यह समझ जाइए की अगर घर बैठे पैकिंग जॉब के लिए अगर कोई व्यक्ति या कंपनी आपसे पैसे मांग रहा हैं। तो समझ जाइए की वो आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा हैं।

यह भी पढ़े : Ghar Baithe Job : सरकार की यह वेबसाइट दे रही हैं , आपको घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने का मौका

क्या घर बैठे महिलाओं को जो जॉब मिलता हैं। वो परमामेंट रहता हैं?

अधिकतर वर्क फ्रॉम होम जॉब परमानेंट नही होते है। इन तरह के जॉब में कंपनी आपको जब चाहे तब नौकरी से निकाल सकती हैं।

हालांकि कुछ कंपनी हैं, को आपको घर बैठे ही परमानेंट जॉब देती हैं। लेकिन ऐसे कंपनी में आपको साल के आधे दिन ऑफिस में जो जाकर काम करना होता हैं।

कहने का मतलब वो जॉब पूरे तरीके से वर्क फ्रॉम होम नही होता हैं।

महिलाएं को लिए सबसे अच्छा घर बैठे जॉब कौन सा हैं?

आपको बता दे की 2025 में महिलाओ के लिए बेस्ट और सबसे अच्छा घर बैठे जॉब Jio Customer Associate का Job हैं। इस जॉब को करके आप महीने के कम से कम ₹12000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।

आपको यह भी बता दे की JIO के इस जॉब , जिसका नाम Jio Customer Associate हैं, इसमें आपको जिन JIO Users का Recharge Plan Expire हो गया हैं, उनको कॉल करके रिचार्ज कराने के लिए कहना होता हैं।

यह भी पढ़े : नौकरी नहीं मिल रही , तो घर बैठे किसी जिओ का यह जॉब मिलेगी ₹12000 सैलरी

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में Ghar Baithe Job For Housewife के बारे में पूरी जानकारी दी हैं। और साथ में हमने 8 ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में बताया हैं।

जिसे कोई भी महिला बड़े ही आसानी से घर बैठे कर सकती हैं। इन जॉब में आपको सैलरी भी बहुत अच्छा खासा मिलता हैं जिससे आप अपना खुद का ख़र्चा चलाने का साथ साथ अपने परिवार को पैसों से सपोर्ट कर सकते हैं।

बाकी दोस्तों जरूरी नहीं की यह जॉब सिर्फ महिलाएं ही करें, पोस्ट में बताए जॉब को कोई स्टूडेंट्स भी कर सकता हैं।

बाकी दोस्तों यहां नीचे आप Ghar Baithe Job For Ladies से सबंधित कुछ FAQ Question को पढ़िए ।

FAQ – About Work From Home Jobs For Housewife

घर बैठे महिलाओं के लिए क्या काम हैं?

जो महिला घर बैठे जॉब करना चाहती हैं, वो Jio Career के Website के माध्यम से Jio Customer Associate का जॉब कर सकती हैं, इस जॉब में बस आपको घर बैठे Jio Users को Recharge कराने तथा नए नए प्लान के बारे में समझाना होता हैं |

घर बैठे Typing Job कैसे करें

बता दे दोस्तों की भारत सरकार का एक सरकारी वेबसाइट हैं , जिसका नाम  respin.iisc.ac.in हैं, इस Website पर आप बहुत सारे Typing Jobs जैसे कंटेंट राइटिंग का काम , ट्रांसलेशन इत्यादि का काम घर बैठे कर सकते हैं |

क्या पढ़ी लिखी महिला के लिए कोई अच्छा घर बैठे जॉब हैं ?

अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छा जॉब Squadstack App का Calling Jobs हैं, इस जॉब में आपको Delivery, Indusind Bank, Kotak Bank जैसे ब्रांड के लिए घर बैठे ही Calling का काम करना होता हैं, इसमे आपको Per Call 6 से 7 रूपए दिए जाते हैं |

वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सी साइट असली है?

अगर आप वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते हैं , तो Respin.iisc.ac.in , jio career website , dish tv career website साईट हैं , जो आपको सही में घर बैठे काम करने का मौका देती हैं |

Delhi में कोई महिला घर बैठे जॉब कैसे कर सकती हैं ?

इस पोस्ट में हमने जितने भी जॉब के बारे में बताया हैं , उन सब को दिल्ली में रहने वाली महिला भी कर सकती हैं , मैंने इस पोस्ट में बताये गए घर बैठे जॉब्स की किसी एक शहर या राज्य के लिए नहीं बताया हैं | बाकी अगर आपको दिल्ली में अच्छी ऑफिस नौकरी की तलाश हैं तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( दिल्ली में जॉब कैसे पाए ) को पढ़िए |

Leave a Comment