अगर आप भी हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं। तो आज का यह पोस्ट खास आपके लिए ही हैं
आज के समय में जिन लोगो का भी उम्र 30 से 35 साल का हैं। मतलब वो लोग जो थोड़ा अंकल टाइप के दिखते हैं।
उनमें से अधिकतर लोग जॉब के मामले में यही चाहते हैं। की उन्हे कोई बैंक एटीएम या हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी मिल जाए ।
अब पिछले पोस्ट में हमने आपको बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के बारे में बताया था ।
और आज उसी अंदाज में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आखिर कैसे आप साल 2025 में किसी भी शहर के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी पा सकते हैं।
हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी पाने के लिए पढ़ाई लिखाई कितना होना चाहिए ?
देखिए दोस्तो अगर आप सरकारी हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको SSC CHSL और State PSC जैसे सरकारी एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा ।
जिसके लिए आपकी 12th क्लास की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए।
यानी मेरे कहने का यह मतलब हैं, की आपको सरकारी एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा , ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी हॉस्पिटल में जो गार्ड होते हैं।
वो सरकारी होते हैं, हालांकि कुछ सरकारी हॉस्पिटल कुछ प्राइवेट गार्ड को भी रखती हैं। लेकिन आज के समय में जो अधिकतर सरकारी हॉस्पिटल हैं।
उनमें सरकारी गार्ड ही काम करते हैं। जिसके लिए उन्हें पहले SSC, PSC जैसे सरकारी एग्जाम को क्लियर करना पड़ता हैं।
प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड बनने के लिए आपकी पढ़ाई कम से कम 10th क्लास तक होनी चाहिए । अगर आप 12 वी क्लास या इससे ऊपर तक अपनी पढ़ाई की हैं। तो आपको गार्ड का जॉब मिलने में और ज्यादा आसानी होगी ।
वैसे दोस्तो प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी के लिए योग्यता 10 वी पास ही हैं। लेकिन आज के समय हर हॉस्पिटल चाहता हैं की उन्हे ज्यादा पढ़ा लिखा गार्ड मिले ।
प्राइवेट बैंक ज्यादातर बार उन व्यक्तियों को बड़े ही आसानी से गार्ड की नौकरी दे देते हैं। जिनको 10 वी कक्षा पास होने के साथ साथ थोड़े बहुत इंग्लिश भी जानते हैं।
इसलिए मेरा सुझाव यही रहेगा , की अगर आप प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं और आप चाहते हैं। की यह नौकरी आपको बड़े ही आसानी के साथ मिल जाए ।
तो आप थोड़ा बहुत इंग्लिश भी समझ लीजिए , बाकी यह उतना जरूरी नहीं हैं। अगर आप मात्र 10 वी कक्षा तक पढ़े हैं और इंग्लिश नही भी जानते हैं तो भी आपको बड़े ही आसानी के साथ हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी मिल जायेगा ।
यह भी पढ़े
प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे पाए ?
अभी के समय में आप कुल 2 तरीको के जरिए प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी को पा सकते हैं।
यहां नीचे हम आपको इन दोनो तरीको के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।
1. Job Searching Application का यूज करके गार्ड की नौकरी पाए
आज के समय में जितने भी हाई प्रोफाइल जॉब है। वो सब अपने हॉस्पिटल में गार्ड की भर्ती Job Searching App या वेबसाईट के जरिए करती हैं।
उनके हॉस्पिटल में जब भी किसी गार्ड की नौकरी निकलती हैं। तो वो उसके बारे में Job Hai, Apna App और Indeed जैसे Job Searching Platform पर पोस्ट करते हैं।
इसके बाद हम और आप जैसे लोग जिन्हे हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी पाना रहता हैं। वो इन जॉब एप्लीकेशन का यूज करके गार्ड की नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं।
ऑनलाइन अप्लाई करते ही , आपका प्रोफाइल हॉस्पिटल के HR के पास चला जाता हैं। जिसके बाद वो आपका एक छोटा सा इंटरव्यू लेकर गार्ड की नौकरी को दे देते हैं।
Job Portal का यूज करके हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे मिलेगी
अब दोस्तो अगर आपको Job Portal का यूज करके हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी जल्दी से जल्दी पाना हैं।
तो इसके लिए सबसे पहले आपको यहां नीचे बताए गए इन पांचों एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना हैं।
- Job Hai
- Work India
- Indeed
- Apna App
- Noukari.com
एक बार जब आप इन ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं। तो इसके बाद आपको इन ऐप पर अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अकाउंट बना लेना हैं।
Example के लिए हम अभी Job Hai Application पर अपना अकाउंट बना रहे हैं।
अब एक बार जब आपका अकाउंट बन जाता है । तो इसके बाद आपको एप्लीकेशन में Security Guard लिखकर सर्च कर देना हैं।
इसके बाद आपको अपना लोकेशन Choose कर लेना हैं। इसके बाद आपके सामने उस लोकेशन में जितने भी गार्ड की भर्ती होगी उसकी जानकारी आपके सामने दिख जाएंगी।
जैसे की मैंने Delhi शहर को Choose करके सिक्योरिटी गार्ड की जॉब को सर्च किया हैं।
तो हम यहां देख पा रहे हैं, की इस शहर में 1181 सिक्योरिटी गार्ड की पदो पर भर्ती हो रहा हैं।
अब आपके सामने भी कुछ इस तरह से सभी जॉब आ जायेंगे , इनमे से अधिकतर गार्ड का जॉब हॉस्पिटल और एटीएम में होते हैं।
आपको हॉस्पिटल वाला गार्ड की नौकरी खोजकर उसे करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देना हैं।
बस आपका काम हो गया , इसके बाद HR Team आपके एप्लीकेशन का अच्छे से Review करेगी, और एक छोटा सा इंटरव्यू लेकर आपको जॉब पर रख लेगी ।
तो दोस्तो कुछ इस तरह आप Job Portal का यूज करके प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी को पा सकते हैं।
2. हॉस्पिटल में जाकर जॉब के बारे में बात करें
हमने नोएडा के फेलिक्स हॉस्पिटल, Jypee Hospital में काफी समय गुजारा हैं।
Felix Hospital में जो हमने अपना समय गुजारा था , उसका एक फोटो आप यहां देखिए ।
हमने देखा की लोग प्राइवेट हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड के कक्ष में जाकर भी गार्ड के जॉब के बारे में पूछताछ करते थे , और उनको गार्ड की नौकरी मिल भी जाता था ।
मेरे ख्याल से दोस्तो आज के समय में ऐसे बहुत सारे हॉस्पिटल हैं। जिनके सिक्योरिटी गार्ड की बहुत कमी हैं। लेकिन उनके मैनेजमेंट के आलस के कारण उनका भर्ती प्रक्रिया बहुत धीरे धीरे होता हैं।
ऐसे में अगर कोई पढ़ा लिखा आदमी उनके हॉस्पिटल में जाकर गार्ड की नौकरी के बारे में पूछताछ करता हैं। तो वो उनके तुरंत नौकरी पर रख लेते हैं।
तो 100 बात की एक बात यही हैं।
की अगर आपको हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी जल्दी से जल्दी चाहिए , तो आप हॉस्पिटल में जाइए और वहां पर मौजूद सिक्योरिटी रूम के हेड से बात कीजिए ।
अगर उस समय कोई गार्ड का पद खाली रहता हैं। तो वो आपको जॉब पर रख लेंगे लेकिन अगर उस समय कोई पद खाली नहीं रहता हैं।
तो आपको उन्हे अपना नंबर देकर कहना हैं। ठीक हैं जब पद खाली हो तो मुझे इस नंबर पर कॉल कर दीजिएगा ।
बस आपका काम हो जायेगा , बाकी अगर आप इतना ज्यादा इंतजार करना नही चाहते हैं। तो आप Job Portal जैसे Apna App, Job Hai इत्यादि का यूज कीजिए ।
इनका यूज करके आप मात्र 10 दिन के अंदर अंदर हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी को पा सकते हैं।
यह भी पढ़े
सरकारी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे मिलेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तो की सरकारी हॉस्पिटल में गार्ड की भर्ती SSC तथा राज्य सेवा आयोग करता हैं। तो अगर आपको सरकारी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी को करना हैं तो इसके लिए आपको इन सरकारी एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा ।
इसके आलावा कुछ अन्य संस्थाएं भी हैं, जो Goverment Hospital में गार्ड की भर्ती करने का काम करती हैं। अगर आप रेगुलर अखबार पढ़ेंगे तो इसकी जानकारी आपको बड़े ही आसानी के साथ मिल जाएंगी।
हॉस्पिटल सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी कितनी होती है?
सरकारी हॉस्पिटल में काम करने वाले गार्ड की सैलरी ₹15000 से ₹25000 महीना होता हैं। इसके आलावा इन्हे कई सारे सरकारी भत्ते भी मिलते हैं।
वही प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले गार्ड की सैलरी ₹12000 से ₹18000 तक हो सकती हैं। जिसके बदले में उन्हें 8 घंटे का ड्यूटी करना होता हैं।
हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी क्या होती है?
हॉस्पिटल में गार्ड का काम अभिभावकों का मदद करना, लिफ्ट को सही रूप से चलाना , गेट का सुरक्षा करना, अनावश्यक व्यक्तियों को परिसर से बाहर करना होता है।
इसके अलावा गार्ड का हॉस्पिटल में निम्नलिखित काम होता हैं। जैसे की
- अस्पताल परिसर की सुरक्षा और निगरानी करना
- हर आने-जाने वाले का रिकॉर्ड रखना
- गेट पास और आईडी की जांच करना
- अनजान लोगों को अंदर जाने से रोकना
- सीसीटीवी कैमरों पर नज़र रखना
- मरीजों और उनके परिवार को सही जगह तक पहुंचाने में मदद करना
- झगड़े या विवाद की स्थिति में शांतिपूर्ण समाधान निकालना
- इत्यादि
यह भी पढ़े
- रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने
- एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए
- मारूति सुजुकी में जॉब कैसे पाए
- HDFC बैंक में जॉब कैसे पाए
- घर बैठे जॉब कैसे पाए
निष्कर्ष
तो दोस्तो वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको Hospital Me Guard Ki Noukari Kaise Paye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं।
लेकिन इस पोस्ट को अच्छे तरह से पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी पाने से सबंधित कोई सवाल हैं।
तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए उस सवाल को पूछे, हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके उस सवाल का जवाब देने का कोशिश करेंगे ।