नमस्कार दोस्तों , अगर आप भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में Work From Home या ऑफिस जॉब को करना चाहते हैं।
तो मेरे ख्याल से आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है, की आखिर किस तरफ आप जिओ कंपनी में जॉब पाने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
तो भैया जी अगर आपको रिलायंस जियो कंपनी में जॉब चाहिए , तो हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए ।
एयरटेल में जॉब चाहिए , तो आप हमारे पोस्ट ( एयरटेल में जॉब कैसे पाए ) को पढ़िए ।
जिओ में जॉब पाने के लिए जरूरी योग्यता क्या है ?
अगर आप साल 2024 में जिओ कंपनी में जॉब पाना चाहते है। तो इसके लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा ।
- आपकी पढ़ाई कम से कम 12 वी क्लास तक होनी चाहिए ।
- जिओ कंपनी ने जो बड़े जॉब है उसके अनुसार डिग्री की भी जरूरत पड़ेगी ।
- जिओ कंपनी में Customer Care का एक Work From Home Jobs भी हैं। अगर आप उसे करना चाहते है, तो आप जिस क्षेत्र में भी यह जॉब करना चाहते है, वहां के लोकल लैंग्वेज का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए ।
- जिओ कंपनी में जॉब पाने के लिए कोई Maximum Age निर्धारित नहीं की गई है।
✅प्राइवेट बैंक में जॉब चाहिए आपको – हमने अपने पोस्ट ( प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए ) में विस्तार पूर्वक बताया हैं , की आखिर कैसे आप अपने नजदीकी किसी भी प्राइवेट बैंक के ब्रांच में जॉब पा सकते हैं |
Jio में जॉब पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन कौन से हैं?
- आधार कार्ड
- एक अच्छा सा Resume
- 10 वी या 12 वी का मार्कशीट
- फोटोग्राफ ( पासपोर्ट साइज़ )
ऊपर बताये गए सभी Documents आपको जिओ में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय देना होता हैं |
जियो में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें – (Jio Job Apply Online)
दोस्तों अगर आपके पास जियो में जॉब पाने के लिए जरूरी योग्यता है और आप Jio में Job पाना चाहते हैं तो आपको Jio career की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा।
चलिए अब हम जिओ में जॉब अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस जानते हैं:-
#1. Jio Career Website Open करें
जिओ में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउजर पर Jio Career सर्च करके जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है, आप Jio Career की Official Website का URL नीचे दी गई Image में देख सकते हैं।
इसके अलावा आप इस नीले »लिंक« के नाम पर क्लिक करके भी Direct जियो करियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
#2. Jobs पर क्लिक करें
जिओ करियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर Jobs का ऑप्शन नजर आएगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#3. किसी भी प्रकार की Job ढूंढे
Jobs पर क्लिक करने के बाद आपको Freelancer, कस्टमर सर्विस आदि कई तरह की Jobs की कैटेगरी नजर आएगी, आपको उनमें से किसी भी कैटेगरी को चुनना है।
इसके अलावा आप ऊपर दी गई 3 लाइन पर क्लिक करके फिल्टर का इस्तेमाल करके अपने अपनी मनपसंद Job ढूंढ सकते हैं।
#4. Job Title पर क्लिक करें
उसके बाद आपके सामने बहुत सारी Vacancy और Job Title नजर आएगा, आपको उनमें से अपनी मनपसंद Job के Title पर क्लिक करना है।
#5. Apply Now पर क्लिक करें
उसके बाद आपके सामने Apply Now का ऑप्शन आएगा, आपको Apply Now पर क्लिक करना है, ताकि आप Jio कंपनी में Job के लिए आवेदन दे पाएं।
#6. New User पर क्लिक करें
Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको जियो करियर की वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना है, जिसके लिए आपको New User के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
और अगर आपका पहले से जियो करियर में अकाउंट है, तो आप Login ऑप्शन पर क्लिक करके Login कर लीजिए।
#7. प्रोफाइल Create करें
अगर आपने New User पर क्लिक किया है तो आपके सामने Profile Create करने का ऑप्शन आएगा, जिसमें आपको अपना Email Address, Name, Date of Birth, Country Name और मोबाइल नंबर डालना है।
और उसके नीचे आपको एक Box में दिया हुआ Captcha Code नजर आएगा, जोकि आपको ऊपर दिए गए खाली Captcha Box में डालना है।
उसके बाद आपको Confirm पर क्लिक कर देना है, इसके बाद जिओ करियर में आपका अकाउंट बन जाएगा, उदाहरण के लिए आप नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।
#8. Agree पर क्लिक करें
अकाउंट बनाने के तुरंत बाद आपके सामने Privacy Policy Agree / Disagree करने का ऑप्शन आएगा, जिसे आपको Agree ऑप्शन पर क्लिक करके एग्री करना होगा।
#9. अपने Jio Career अकाउंट में Login करें
उसके बाद आपको अपनी Email और पासवर्ड डालकर अपने जिओ करियर के अकाउंट में Login करना है।
आप चाहें तो सीधे Sign in with Google पर क्लिक करके Jio Career अकाउंट Open कर सकते हैं, इसमें आपको अधिक आसानी होगी।
#10. Basic Information डालें
Jio Career Account में Login करने के बाद आपको Basic Information डालने का सेक्शन दिखेगा।
Basic Information में आपको अपने बारे में कुछ Basic जानकारी, अपनी date of birth, Gender, अपनी फिलहाल काम करने की लोकेशन, अपना Resume और अपनी Facebook, LinkedIn और GitHub प्रोफाइल्स का लिंक डालना है।
और यह सब Information डालने के बाद आपको नीचे राइट साइड में दिख रहे Next बटन पर क्लिक करना है।
#11. अपना address डालें
Basic Information डालकर Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Present Address, Permanent Address और Emergency Address डालकर Next पर क्लिक करना है।
#12. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी डालें
एड्रेस की जानकारी डालने के बाद आपको अपनी Education, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की डिटेल्स डालकर Save & Continue पर क्लिक करना है।
#13. Education की जानकारी Save करें
उसके बाद आपको अपने Education Level, आपने क्या Education Degree College आदि की जानकारी डालकर Save पर क्लिक करके Continue करना है।
और उसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी डालकर Submit पर क्लिक कर देना है, इससे Jio में Job पाने के लिए Online आवेदन पूरा हो जाएगा, और चलिए अब हम Jio में Job Apply करने के बाद की प्रोसेस जानते हैं।
????????नोट कीजिये – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको Jio Me Job पाने के लिए कैसे आप अपने मोबाइल से Jio Career की वेबसाइट से Online Apply कर सकते हैं, उसके बारे में सभी जानकारी को दे दी हैं, लेकिन अगर आप Jio Me Ghar Baithe Job को करना चाहते हैं | तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |
जियो कंपनी में जॉब Apply करने के बाद क्या करें
दोस्तों अगर आपने ऊपर बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके जिओ कंपनी में किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर दिया है, तो मैं आपको बता दूं कि जॉब अप्लाई करने के बाद कुछ दिनों तक आपको जिओ कंपनी के मैसेज या कॉल का इंतजार होगा।
जॉब अप्लाई करने के कुछ दिनों के बाद ही जियो कंपनी का कोई सीनियर अधिकारी आपको कांटेक्ट कर लेगा, और आपको इंटरव्यू के बारे में जानकारी देगा।
इसके साथ ही अगर आपको अपनी जॉब से जुड़ा कोई सवाल है या आपको अन्य कोई जानकारी चाहिए, तो आप यह सब उस अधिकारी से ले पूछ सकते हैं।
Jio में घर बैठे जॉब कैसे करें
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों , की Jio Customer Associate जिओ कंपनी का एक ऐसा जॉब हैं , जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं |
कुछ लोग इसी जॉब को jio customer care jobs work from home के नाम से जानते हैं , इस जॉब में आपका मुख्य काम जिओ यूजर्स के पास कॉल करके उन्हें Recharge कराने को कहना होता हैं |
बाकी दोस्तों अगर आपको जिओ का यह Work From Home Jobs मिलता हैं , तो आखिर आपको क्या क्या काम करना पड़ सकता हैं |
इसके बारे में यहाँ नीचे हम आपको बता रहे हैं |
Jio Customer Associate के जॉब में क्या करना होता है?
जिओ के Customer Associate के जॉब में आपको निम्नलिखित कामों को करना होता हैं |
- जिन जिओ यूजर्स का रिचार्ज खत्म हो गया हैं या होने वाला हैं | उन्हें कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं |
- इस जॉब में आपको जिओ कंपनी के लिए नए Customer ढूंढने होते हैं।
- अगर कस्टमर को कोई बड़ा प्रॉब्लम हैं , तो उसे नोट करके अपने Head तक पहुंचाना होता हैं |
तो यह सब काम आपको जिओ के Customer Associate जॉब में करना पड़ता हैं , बाकी दोस्तों इस जॉब में जिओ आपको हर महीने 15000 रूपए से लेकर 18000 तक की सैलरी देता हैं |
जियो कंपनी में Work From Home Jobs के लिए जरुरी योग्यता
Jio Company में घर बैठे काम करके पैसे कमाने केलिए जरूरी योग्यता को नीचे बताया हुआ हैं।
- कम से कम आपका 10वी पास होना जरूरी हैं।
- आपके पास Smartphone होना चाहिए।
- इस जॉब में आपको कस्टमर से सीधा बात करना पड़ता है तो आपको कस्टमर से बात करने का कला आना चाहिए
- इसके अलावा आप जिस भी क्षेत्र से इस फ्रीलांसिंग के जॉब के लिए आवेदन कर रहे है, उस क्षेत्र का आपको लोकल भाषा पता होना चाहिए।
अगर आप ऊपर बताए हुए सभी योग्यता को पूरा करते है तो आप जियो में घर बैठकर काम करने वाला पार्ट टाइम जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Jio Me Job Kaise Paye / Guide Video
यह भी पढ़े
- Delhi में जॉब कैसे पाए
- SBI Bank Me Job Kaise Paye
- Dubai में जॉब कैसे पाए
- एयरटेल में जॉब कैसे पाए
- टाटा मोटर में जॉब कैसे पाए?
- रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने?
- Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए?
- Airport में जॉब कैसे पाए?
- अमेरिका में नौकरी कैसे मिलेगी?
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए?
- गूगल में जॉब कैसे पाए?
- फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे मिलेगी?
- रेलवे में जॉब कैसे पाए?
- Jio में जॉब कैसे मिलेगी?
- D Mart में जॉब कैसे पाए?
- Amazon में जॉब कैसे पाए?
- Tata में जॉब कैसे पाए?
- Google में जॉब पाने के लिए क्या करे?
- Axis Bank में जॉब कैसे पाए?
- Call Center में जॉब कैसे पाए
- Zomato Delivery Boy कैसे बने?
FAQ – Jio Me Job से जुड़े कुछ सवाल
तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-
Jio Job Contact Number क्या हैं?
बहुत सारे लोग जिओ कंपनी से संपर्क करने का नंबर खोजते रहते हैं, उनके लिए बताना चाहेंगे की जिओ के तरफ से जॉब के लिए कोई भी ऑफिसियल नंबर नहीं दिया हुआ हैं| अगर आप जिओ में जॉब पाना चाहते है तो इनके वेबसाइट पर जाकर आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Jio Company में जॉब कौन कर सकता हैं?
Jio Company में दसवी पास, 12वी पास और ग्रेजुएशन वाले व्यक्ति भी आसानी से जॉब कर सकते हैं. जिओ कंपनी में आपको बहुत से ऐसे भी काम करने को मिल जाते हैं, जिसके आप बिना किसी Skill के भी कर सकते हैं।
जिओ की सैलरी क्या है?
जियो कंपनी में कर्मचारियों को 25,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक की शुरुआती सैलरी मिलती है। यह सैलरी आपके काम के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता हैं.
Jio कंपनी में कौन कौन सा जॉब मिल सकता है?
Jio कंपनी में Freelancer, Marketers, Customer Helpers आदि तरह तरह कि बहुत सारी Jobs मिल सकती है।
क्या जिओ काम करने के लिए अच्छी कंपनी है?
दोस्तों जियो कंपनी टेलीकॉम कंपनियों में नंबर वन कंपनी है और यह लगातार Grow कर रही है, ऐसे में जिओ कंपनी में जॉब के लिए पद लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में जिओ काम करने के लिए अच्छी कंपनी ही है।
जिओ में काम करना कैसा होता है?
दोस्तों जिओ में काम करना बहुत अच्छा होता है, क्योंकि जिओ कंपनी में कर्मचारियों को सैलरी टाइम टू टाइम मिलती है और कर्मचारियों को समय-समय पर बोनस भी मिलता है।
Conclusion :- How To Get Job In Jio
तो दोस्तों आशा करते हैं, की यह जानकारी Jio Me Job Kaise Paye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट को लिखते समय, अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं, की हम आपको जिओ में घर बैठे जॉब करने के बारे में बिलकुल सटीक जानकारी को दे सके |
चुकी दोस्तों , हमने इस पोस्ट को लिखने के पीछे काफी सारा Research और Hard Work किया हैं, इसीलिए आप हमें नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के जरिये बताये की , आपको यह पोस्ट ( Jio Me Job Kaise Paye ) कैसा लगा |
इसके आलवा दोस्तों, आपको इस पोस्ट से कोई शिकायत है, या आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं, जो आप हमसे पूछना चाहते हैं, तो आप उसको कमेन्ट बॉक्स के जरिये पूछे , हम या हमारी टीम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके पूछे गए सवाल का जबाब देगी |
I need a part time online job
Apply Via Jio Career Website
I am need part time online jop
आप Jio में Customer Associate के जॉब के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमे आपको घर बैठे जिओ में पैसे कमाने के मौके मिलते हैं
I need job
Work from home
Aap Jio Career Ke Website Par Jaakar Jio Ke Is Work From Home Jobs Ke Liye Online Apply Kar Sakte Hai
I need jop online
आप Jio में Customer Associate के जॉब के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमे आपको घर बैठे जिओ में पैसे कमाने के मौके मिलते हैं
Kese kare please help me
Usha Sabse Pahle Aapko Online Apply Karna Padega
Me Rajsthan se hu ,12th pass hu mujhe work from home job chahiye
आओ जिओ के इस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं