Online Paise Kaise Kamaye – Shadi.com के एक Report के मुताबिक़ तकरीबन 52% INDIAN Youth उम्र होने के बावजूद भी , पैसे की कमी के कारण अपना शादी करना नहीं चाहते हैं | अब यह बात सुनने में आपको माजाक लग रहा हो लेकिन यह बहुत ही सीरियस मैटर हैं |
अगर आपके पास शादी के उम्र तक पैसे कमाने का कोई Source नहीं रहेगा , तो शायद ही आप शादी कर पाए , इसलिए दोस्तों आज के समय में लगभग हर एक युवा को घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाने की कोशिश करना चाहिए |
Because आज के समय ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके आ गए हैं , जिसको आप अपने काम के साथ करके रोजाना के 500 से 1800 रूपए की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |
तो आज MiniHindi Team Indian Youth के साथ , उन सभी Age Group को लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाना सिखाएगी , जो जानना चाहते हैं की आखिर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित कुछ झूठी बातें
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने से पहले, हम आपको पहले इससे संबंधित कुछ झूठी Fact के बारे में बताना चाहते हैं |
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप ऑनलाइन काम करके , 2024 में पैसे कमाना चाहते हैं | तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए |
- एक मोबाइल ( Hang नहीं होना चाहिए )
- डाटा पैक ( इंटरनेट एक्सेस करने के लिए )
- Bank Account / UPI / PayPal
- धीरज ( ऑनलाइन पैसे कमाने में टाइम लगता है )
????नोट कीजिए – यह बात सही है , दोस्तों की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने में टाइम और मेहनत लगता हैं , लेकिन एक बार जब पैसा कमाने लगेंगे , तो आप सरकारी नौकरी वाले को भी फ़ैल कर देंगे पैसा छापने में | फिर तो आप घरवाली के साथ साथ बाहरवाली भी बना सकते हैं |
नोट कीजिये – क्या आप डेली 100 रुपया कमाना चाहते हैं , अपने मोबाइल फ़ोन से तो देर किस बात की अभी हमारे पोस्ट ( ₹ 100 रोज कैसे कमाए ) को पढ़िए |
2024 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – 10+ से ज्यादा तरीके
1. वीडियो देखकर ऑनलाइन पैसे कमाए
सच कहूँ दोस्तों , तो 2024 में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका वीडियो देखकर पैसा कमाना हैं , अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं हैं | तो ऑनलाइन पैसे कमाने का यह तरीका आपके लिए सबसे BEST हैं |
अब अगर आप सोच रहे हैं , दोस्तों की आखिर हमें Videos Watch करने के बदले में पैसे कौन देगा , तो आपकी जानकारी के लिए बता दो दोस्तों की आज के समय में मार्केट में ऐसे बहुत सारे Paisa Kamane Wala App आ गया है |
जो आपको वीडियो देखने के बदले में पैसे देते हैं , आप इन App पर जितना ज्यादा समय तक Video को देखेंगे आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी |
ज्यादातर Application पर आपको Shorts Video देखने को मिलता है ,
Overview Point ????????
वीडियो देखकर ऑनलाइन कौन कमा सकता हैं , | कोई भी व्यक्ति |
डेली की कमाई | ₹100 से ₹200 |
पैसा आने कितना टाइम लगेगा | एक दिन |
इन्वेस्टमेंट लगेगा क्या? | नहीं भाई |
पैसा कैसे मिलेगा | आपके UPI में |
वीडियो देखकर ऑनलाइन पैसे कमाना कैसे शुरू करें
वीडियो देखकर ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको अपने मोबाइल में ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को डाउनलोड कर Install करना होगा |
यहाँ नीचे हम आपको एक टेबल के जरिये कुछ Best ऐसे Application के बारे में बताने जा रहे हैं , जहाँ पर आप वीडियो को देखकर पैसे कमा सकते हैं |
Taskbucks | Download Taskbucks App |
Stato App | Download Stato App |
Cash Earning App Givvy Videos | Download Cash Earning App Givvy Videos |
Tick App | Download Tick App |
Pluto | Download Pluto App |
अब दोस्तों , यहाँ ऊपर हमने आपको कुल 5 Watch & Earn App के बारे में बता दिया हैं , जहाँ पर आप Reels के तरह ही Shorts Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं |
लेकिन दोस्तों इन 5 Application के अलावा भी हमारे पास कुछ और ऐसे App है , जिसमे आप Funny Type की Videos को देखकर पैसे कमा सकते हैं |
अगर आपको उन बाकी के एप्लीकेशन के बारे में भी जानना है , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप ) को पढ़िए |
और अगर आप वीडियो देखकर ऑनलाइन कमाई करने के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं , तो यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |
2. respin.iisc.ac.in वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन कमाई कीजिये
अगर आपको Hindi English नहीं आता है , फिर भी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं | तो इसके लिए आप respin.iisc.ac.in Website का USE कर सकते हैं |
दरअसल दोस्तों Resin Website को बनाने वाली Indian Institute of Science. एक ऐसे AI Voice Assistant App पर काम कर रहे हैं , जो भारत में बोले जाने वाले Local Language में बात कर सकेगा |
और इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उनको भारत में बोले जाने वाली सभी Language का DATA चाहिए , जिससे यह एक बढ़िया से बढ़िया AI Assistant App को बना सके, और इसी Language DATA को इकठ्ठा करने के लिए ये WFH Jobs को दे रही हैं |
इनके वेबसाइट पर आपको जितने भी Work From Home मिलेंगे , उन जॉब में आपको किसी टॉपिक पर अपने Local Language में या तो Typing करना होता है | या फिर Speaking करके एक रिकॉर्डिंग तैयार करना होता है |
तो अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं , तो मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप respin.iisc.ac.in वेबसाइट के तरफ से आने वाले Work From Home Jobs को कीजिये |
Overview Point ????
RESPIN.IISC.AC.IN के जरिये पैसे कौन कमा सकता है | जिसकी टाइपिंग अच्छी हो |
डेली की कमाई | ₹500 से ₹1000 |
पैसा आने कितना टाइम लगेगा | एक सप्ताह |
इन्वेस्टमेंट लगेगा क्या? | बिलकुल भी नहीं |
पैसा कैसे मिलेगा | आपके बैंक अकाउंट में |
respin.iisc.ac.in से ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कीजिये
अब दोस्तों अगर आप Respin.iisc.ac.in के तरफ से आने वाले जॉब को करके पैसा कमाना चाहते हैं , तो सबसे पहले इसके लिए आपको Respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जाकर मन पसंद Work From Home Jobs के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा |
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें , की इस वेबसाइट पर आपको कुल 5 से 6 WFH Jobs मिलता है , इन जॉब के नाम आप यहाँ नीचे दिए गए List में देखिये |
- Speech Recording and Transcription
- Sentence Composition
- Sentence Translation
- Respin iisc content writer Job
- Language Expert
जब आप अपने मनपसंद जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद Respin.iisc.ac.in के टीम आपके Application को अच्छे से Review करती हैं |
और उन्हें लगता है , की आप वाकई इस जॉब के काबिल है | तो वो आपको Email करते हैं जिसके बाद आपकी जॉब लग जाती हैं | वैसे दोस्तों हमने इस टॉपिक पर एक YouTube Video भी बनाया हैं | जिसमे हमने आपको पूरी Step By Step बताया हैं कि आखिर आप respin.iisc.ac.in वेबसाइट के जॉब के लिए Online Apply कैसे कर सकते हैं |
आप यहाँ नीचे उस YouTube Video को देख सकते हैं | या आप चाहे तो हमारा पोस्ट ( respin.iisc.ac.in क्या हैं? इसके जरिये घर बैठे जॉब कैसे करें ) को पढ़ सकते हैं |
3. एक YouTube Channel शुरू कीजिये
एक YouTube Channel शुरू करके अनपढ़ आदमी भी ऑनलाइन पैसा कमा सकता हैं , ???? अब दोस्तों अगर आपको मेरी कही गई इस बात पर बिस्वास नहीं हो रहा हैं |
तो आप बिहार के फेमस YouTuber Mani Meraj का उदाहरण ले सकते हैं। मणि मेराज 10th कक्षा भी फेल हैं लेकिन अपने YouTube Channel के बदौलत आज के समय में महीने के लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
अब दोस्तों अगर आपने भी अपना मन बना लिया हैं। की मुझे YouTube के जरिए ही ऑनलाइन पैसा कमाना हैं।
तो यहां नीचे दिए POINT को अच्छे से पढ़कर , समझिए की आखिर आप किस तरह YouTube से पैसे कमा सकते हैं।
तो आप इन 4 Steps को Follow करके यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं। अब ऐसा नहीं हैं की सिर्फ Adsense के जरिए ही YouTube Channel से पैसा कमाया जा सकता हैं।
YouTube से पैसे कमाने के तकरीबन 9 से 10 तरीके हैं। जिसके जरिए बाकी के इंडियन YouTuber भी पैसे कमाते हैं।
हम आगे आपको YouTube से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बिताएंगे । लेकिन उससे पहले आप यहां यूट्यूब चैनल के जरिए ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में एक Overview Details को देखिए। ????
YouTube से कौन कमा सकता हैं। | जो व्यक्ति खुद का वीडियो बना सकता हैं। |
डेली की कमाई | ₹5000 से कोई लिमिट नहीं ???? |
पैसा आने कितना टाइम लगेगा | लगभग 6 महीना |
इन्वेस्टमेंट लगेगा क्या? | बिलकुल भी नहीं |
पैसा कैसे मिलेगा | आपके बैंक अकाउंट में |
cnbctv18.com के एक रिपोर्ट के मुताबिक Indian GDP में Youtubers का 16000 करोड़ का योगदान हैं।
AdSense के अलावा YouTube से पैसे कमाने के अन्य तरीके
हमने आपको ऊपर बताया था , की Adsense के अलावा भी YouTube से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं। जिससे आप काफी अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
यहां नीचे हम आपको Adsense के अलावा यूट्यूब से पैसे कमाने के उन्ही सब तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
तो दोस्तों अगर आप ऑनलाइन लाखों करोड़ों रुपए कमाना चाहते हैं । तो मेरे ख्याल से आपको YouTube Channel बना लेना चाहिए ।
आप यहां नीचे दिए गए Guide Video को देखकर YouTube चैनल बनाने तक से लेकर पैसा बैंक अकाउंट में आने तक का पूरा प्रोसेस समझ सकते हैं।
4. Mobikwik के जरिये पैसे कमाए
वैसे अगर आप Mobikwik App का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ दोस्तों की एक UPI Application होने के साथ साथ बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप हैं |
इस App में आपको XTRA नाम का एक फीचर्स मिलता हैं , जिसमे अगर आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो आपको सालाना 12% तक का Interest Rate मिलता है | ( चिंता मत कीजिये यह बिलकुल SAFE हैं )
यानि एक बात यहाँ साफ़ हैं , की अगर आपको Mobikwik App से पैसे कमाना हैं , तो इसके लिए आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए थोड़ी बहुत पैसे होने ही चाहिए |
अब दोस्तों ऐसा नहीं हैं , की आप Mobikwik App में सिर्फ इन्वेस्टमेंट करके ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं , इस App में आपको कुछ ऐसे भी फीचर्स मिलते हैं |
जिसके जरिये आप बिना किसी Investment के पैसे कमा सकते हैं , यहाँ नीचे आप Mobikwik App से Earning करने के बारे में एक Overview Details को देखिये , उसके बाद हम आपको इससे पैसे कमाने के फ्री वाले तरीके के बारे में बताते हैं |
Mobikwik App से कौन कमाई कर सकता हैं | | कोई भी आदमी , लेकिन जिसके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा हैं , वो बहुत ज्यादा कमाएगा |
डेली की कमाई | ₹328 ???? |
पैसा आने कितना टाइम लगेगा | 4 दिन में कमाई शुरू |
इन्वेस्टमेंट लगेगा क्या? | हाँ इन्वेस्टमेंट लगेगा ( कुछ तरीकों में ) |
पैसा कैसे मिलेगा | आपके बैंक अकाउंट में |
डाउनलोड एप | Download Mobikwik App |
Mobikwik App से पैसे कमाने के सभी तरीके
देखिये दोस्त , आज के समय में आप Mobikwik App के जरिये कुल 4 तरीकों से कमाई कर सकते हैं , अगर आप हमारे ब्लॉग के रेगुलर रीडर हैं |
तो आपको शायद मालूम होगा की इसके बारे में हमने अपने पोस्ट ( Mobikwik App Se Paise Kaise Kamaye ) में भी बताया था |
Mobikwik App से पैसे कमाने के जो 4 तरीकें हैं , वो कुछ इस प्रकार हैं |
Mobikwik Xtra | Mobikwik के XTRA फीचर्स में आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करके सालाना 12% तक का ब्याज कमा सकते हैं | इसमें आप अधिकतम 10 लाख रुपया तथा न्यूनतम 1000 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं | |
Mobikwik FD | Mobikwik के FD में फीचर्स में आप अपने पैसे को Deposit करके 9% तक का सालाना ब्याज कमा सकते हैं | |
Refer & Earn | Mobikwik App को आप Refer करके हर एक रेफरल पर 20 Rupees की कमाई कर सकते हैं | |
Bill Payment | बाकी UPI Application जहाँ आपको Bill Payment करने पर सिर्फ Reward देता हैं , वही Mobikwik App से Bill Payment करने पर आपको लगभग हर बार Real Cashback मिलता हैं | |
अब दोस्तों , अगर आप Mobikwik App से पैसे कमाने के इन 4 तरीकों के बारे में अच्छे से समझना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( Mobikwik Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |
इस पोस्ट में हमने MobiKwik App से पैसे कमाने के इन चारो तरीकों के आलवा , यह भी बताया हैं की आखिर मैंने इस App में कितना Rupees Invest किया हैं |
इसके आलवा यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप , Mobikwik App के बारे में काफी अच्छे से समझ सकते हैं |
मैंने Mobikwik App में तकरीबन 2,10,300 इन्वेस्ट किया हूँ , जिसके बदले में मुझे रोजाना 69 का ब्याज मिलता हैं |
Mobikwik Xtra की सबसे अच्छी बात यह हैं , की ब्याज का पैसा आपको Annually Bases पर ना मिलकर Daily Bases पर मिलता हैं |
अपने पैसे को Mobikwik में इन्वेस्ट करने से पहले आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |
5. इंस्टाग्राम क्रिएटर बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए
क्या आपको मालूम है , कि भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री अक्षरा सिंह Instagram के जरिये हर महीने 10 से 12 लाख रुपए कमाती हैं | इस बात की जानकारी उन्होंने खुद Shubhankar Mishra के Podcast में दी थी ,
आप यहाँ नीचे उनका एक CLIP देख सकते हैं . जिसमे वो अपना Instagram Earning बता रही हैं |
तो दोस्तों , अक्षरा सिंह की तरह आप भी Instagram के जरिये लाखों रूपए कमा सकते हैं , हालाँकि फिलहाल समय में Instagram Official तौर पर Monetization का कोई भी फीचर्स प्रदान नहीं करता है |
लेकिन Instagram से पैसे कमाने के आज के समय में बहुत सारे Third Party तरीके आ गए हैं , जिससे क्रिएटर लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं , और आप भी उन्ही तरीकों के जरिये , इंस्टाग्राम से लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं ,
लेकिन दोस्तों 2024 में Instagram के जरिये Online Earning करने के लिए आपको पहले कुछ जरुरी STEP लेने होंगे , जैसे की |
जब आप ऊपर बताये गए , STEPS को पूरा कर लेते हैं | तो इसके बाद आप INSTAGRAM से पैसे कमाने के लिए लगभग पुरी तरह से तैयार हो जाते हैं |
अब आपको सिर्फ यहाँ नीचे बताये गए , तरीकों को Follow करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाना हैं |
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके
1. Brand Promotion
आज के समय में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने सबसे अच्छा और आसान तरीका Brand Promotion हैं , इसे हम Sponsorships के नाम से भी जानते हैं |
इसमें जब आपके Account पर अच्छा खाशा Followers ( लगभग 10k ) हो जाता हैं , तो बहुत सारी कंपनी आपसे सम्पर्क करके कहती हैं |
की आप हमारे इस प्रोडक्ट का Promotion अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिये कर दीजिये , और बदले में आप हमसे इतना रूपए ले लीजिये |
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी Brand Promotion के जरिये ही इंस्टाग्राम से 10 से 12 लाख रूपए कमाती हैं |
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का दूसरा सबसे बेस्ट और आसान तरीका हैं , अगर आप Instagram पर Reels देखते हैं | तो आपने ऐसे Reels जरूर देखा होगा जिसमे क्रिएटर किसी Product का Review करता हैं |
इसके बाद वो कहता हैं , की अगर आपको इस Product को BUY करना हैं , तो इसका Link आपको मेरे BIO में मिल जायेगा ,
अब अगर आप ऐसा Reels Video नहीं देखे हैं , तो आप पहले यहाँ नीचे दिए गए Tech iela के एक Reels Video को देखिये , ताकि आपको और अच्छे से समझ में आ जाये |
ऊपर दिए गए , Reels Video में आप देख पा रहे होंगे , की किस तरह Tech iela कुछ Winter Product का Review करके कह रहे हैं | की अगर आपको इस प्रोडक्ट को खरीदना हैं तो इसका BUY LINK हमने अपने BIO में दे दिया हैं |
अब इसके बाद जब आप इनके BIO में जायेंगे , तो वहां पर ये अपना एफिलिएट लिंक लगा देते हैं , जिसपर क्लिक करके अगर आप Shopping करते हैं , तो इनको थोड़ा बहुत कमीशन मिलेगा |
तो कुछ इस तरह आप भी Instagram पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं ,
Instagram के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाने का तरीका आपको तभी समझ में आएगा , जब आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता हैं , इसके बारे में अच्छे से जानेंगे , यहाँ क्लिक करके आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में YouTube Video को देख सकते हैं |
यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप , Instagram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |